Rahul Gandhi का अकाउंट सस्पेंड करने का दावा Twitter ने किया खारिज, अब Congress दे रही सफाई
Advertisement
trendingNow1960004

Rahul Gandhi का अकाउंट सस्पेंड करने का दावा Twitter ने किया खारिज, अब Congress दे रही सफाई

राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड करने वाले कांग्रेस के दावे को ट्विटर ने खारिज कर दिया है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि उनका अकाउंट सस्पेंड नहीं किया गया है. वो अभी भी सेवा में है. इसके बाद से ही कांग्रेस ट्वीट कर सफाई देनी की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अकाउंट अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह अकाउंट अभी सेवा में बना हुआ है.' इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष का अकाउंट अस्थायी रूप से ‘लॉक’ किया गया है.

  1. राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने का कांग्रेस ने किया दावा
  2. ट्विटर ने खारिज कर कहा- राहुल गांधी का अकाउंट अब भी सेवा में है
  3. अब कांग्रेस पार्टी ट्वीट के जरिए दे रही सफाई

राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड?

यह प्रकरण राहुल गांधी का एक विवादास्पद पोस्ट ट्विटर द्वारा हटाए जाने के एक दिन बाद हुआ है. उस पोस्ट में उन्होंने 9 वर्षीय एक दलित लड़की के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा की थी, जिसकी दिल्ली में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस ने शनिवार शाम अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है. अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे मंचों के माध्यम से आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे. जय हिंद.’

ये भी पढ़ें:- नेता को गिफ्ट में मिली लाखों की व्हिस्की हुई गायब, खोज में जुटा मंत्रालय

ट्विटर ने कांग्रेस के दावे को किया खारिज

हालांकि ट्विटर ने कांग्रेस के दावे पर कहा कि उसकी ओर से यह स्पष्ट किया जा सकता है कि राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित नहीं किया गया है और यह सेवा में बना हुआ है. अगर कोई अकाउंट निलंबित किया जाता है तो उसे लोग देख नहीं सकते. बाद में कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में सफाई देते हुए कहा, 'अकाउंट को अस्थायी रूप से लॉक किया गया है.’ सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के अकाउंट को लेकर जिस स्तर की कार्रवाई की गई है उसके तहत वह अपना अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं, लेकिन ट्वीट, रिट्वीट नहीं कर सकते और कोई तस्वीर या वीडियो भी साझा नहीं कर सकते.

शनिवार को कोई ट्वीट नहीं कर सके राहुल

सूत्रों ने यह भी बताया कि राहुल गांधी का कार्यालय ट्विटर अकाउंट पर लगी इस रोक को हटवाने के लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरा करने में लगा हुआ है और बहुत जल्द यह अकाउंट बहाल हो जाएगा. ट्विटर अकाउंट को लेकर हुई इस कथित कार्रवाई के कारण ही शनिवार को राहुल गांधी अपने ट्विटर हैंडल से कोई ट्वीट नहीं कर सके. उन्होंने शनिवार को दो ओलंपिक पदक विजेताओं नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बधाई दी. पिछले दिनों राहुल गांधी ने 9 वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात के बाद इसकी तस्वीर को साझा किया था.

ये भी पढ़ें:- रविवार के दिन भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा 'हादसा'

बाल आयोग ने की थी कार्रवाई की मांग

उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था. आयोग का कहना था कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बाल आयोग के इस कदम को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा था कि उसे केंद्र सरकार को नोटिस देना चाहिए कि देश की राजधानी में नौ साल की बच्ची के साथ ऐसी जघन्य घटना कैसे हुई?

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news