बेंगलुरू की दो कंपनियों ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को दो करोड़ रुपये दान में दिए
Advertisement

बेंगलुरू की दो कंपनियों ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को दो करोड़ रुपये दान में दिए

मंदिर के अधिकारी ने बताया कि इस पैसे से मंदिर परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की अपील की गई है.

फाइल फोटो

तिरुपति: बेंगलुरू की दो निर्माण कंपनियों ने तिरुमाला के पास भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में शुक्रवार को दो करोड़ रुपये दान में दिए. मंदिर के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आइकॉनिका कंस्ट्रक्शन्स और साइबर होम्स नामक कंपनियों ने आग्रह किया कि प्रबंधन इसमें से आधी राशि को यहां मंदिर परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए इसके ट्रस्ट को दे दी जाए. 

उन्होंने बताया कि एस वी प्रानदना ट्रस्ट इस राशि को जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज में इस्तेमाल करेगा, जबकि शेष राशि एक करोड़ रुपये का उपयोग तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन प्रदान करने में किया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस पहाड़ी मंदिर की देखभाल करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी के एस श्रीनिवास राजू को डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. इस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने प्रानदना ट्रस्ट को 1.1 करोड़ रुपये की राशि दान दी थी.

(इनपुट-भाषा)

Trending news