फिल्म '3 Idiots' के स्कूल को मिलेगी CBSE की मान्यता! दो दशक का इंतजार होगा खत्म
Advertisement
trendingNow11078363

फिल्म '3 Idiots' के स्कूल को मिलेगी CBSE की मान्यता! दो दशक का इंतजार होगा खत्म

स्थापना के दो दशक के बाद ‘3 Idiots’ फेम ड्रुक पद्म कार्पो स्कूल (Druk Padma Karpo School) को अब सीबीएसई (CBSE) की मान्यता (Accreditation) मिल सकती है. फिलहाल स्कूल जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) से एफिलिएटेड (Affiliated) है.

3 Idiots फेम स्कूल को मिल सकती है सीबीएसई की मान्यता

नई दिल्ली: लद्दाख (Ladakh) के ड्रुक पद्म कार्पो स्कूल (Druk Padma Karpo School) को इसकी स्थापना (Establishment) के दो दशक से ज्यादा समय के बाद सीबीएसई एफिलिएशन (CBSE Affiliation) मिल सकती है. लंबे समय बाद जम्मू और कश्मीर बोर्ड (Jammu And Kashmir Board) ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस स्कूल को रैंचो (Rancho) के स्कूल के नाम से भी जाना जाता है.

  1. 3 Idiots फेम स्कूल के लिए खुशखबरी
  2. जल्द ही मिलेगी सीबीएसई की मान्यता
  3. काफी समय से मंजूरी लेने की कोशिश

राज्य बोर्ड से 'NOC' की आवश्यकता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के एफिलिएशन मानदंडों (Affiliation Norms) के अनुसार स्कूलों को संबंधित राज्य बोर्ड (State Board) से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' ('NOC') की आवश्यकता होती है. बता दें कि विदेशी स्कूलों (Foreign Schools) को संबंधित देश में संबंधित दूतावास या भारत के वाणिज्य दूतावास (Commerce Embassy) से इसी तरह के दस्तावेज (Document) की आवश्यकता होती है.

ये भी पढें: मायावती ने सीएम योगी पर साधा सियासी निशाना, मठ को लेकर लगाए गंभीर आरोप

स्कूल जेकेबीओएसई से है एफिलिएटेड

आमिर खान (Aamir Khan) की 2009 में आई फिल्म ‘3 Idiots’ में दिखाए जाने के बाद प्रसिद्धि पाने वाला यह स्कूल वर्तमान में जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) से एफिलिएटेड (Affiliated) है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका (Headmistress) मिंगूर आगमो ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘हम कई सालों से अपने स्कूल को सीबीएसई से मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.’

प्रधानाध्यापिका का बयान

स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा, ‘हालांकि हमारे पास सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा (Infrastructure) है. उत्कृष्ट परिणाम रिकॉर्ड (Excellent Result Record) है. पठन-पाठन के नए तरीकों पर हम ध्यान केंद्रित करते हैं. इसके बावजूद हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) नहीं मिला.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरकार, इस महीने दस्तावेज प्राप्त हो गया है और हम एफिलिएशन के लिए बाकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर लेंगे. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें इस साल एफिलिएशन (Affiliation) मिल जाएगी और कोई और बाधा नहीं होगी.’

ये भी पढें: चुनावी मैदान में भाजपा, गाजियाबाद में घर-घर जाकर सीएम योगी ने मांगे वोट

पहले से मंजूरी लेने की कोशिश 

लद्दाख (Ladakh) को केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) का दर्जा मिलने से पहले से स्कूल यह मंजूरी (Approval) लेने की कोशिश कर रहा है. प्रदेश के विभाजन के बाद भी लद्दाख में स्कूल जम्मू और कश्मीर बोर्ड (Jammu And Kashmir Board) से एफिलिएटेड (Affiliated) हैं.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news