बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक साथ उड़ान भरने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स आपस में टकराने से बाल-बाल बच गई. रडार कंट्रोलर की वजह से यह हादसा टल गया. घटना 7 जनवरी की है, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है.
Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे. ये घटना 7 जनवरी 2022 की है, जिसका खुलासा अब हुआ है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हवा में इंडिगो की दो फ्लाइट्स के आपस में टकराने की जानकारी सामने आने के बाद अब डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी ने कहा, 'दरअसल दोनों फ्लाइट्स को एक ही रनवे से एक ही समय में उड़ान भरने और लैंड करने की इजाजत दे दी गई थी, जिसके चलते ये हालात बने'.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दोनों फ्लाइट्स में करीब 400 से ज्यादा यात्री मौजूद थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई. डीजीसीए के अधिकारियों के अनुसार, इस घटना को किसी भी लॉग बुक में दर्ज नहीं किया गया और ना ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस मामले की रिपोर्ट की गई. डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6E 455 ने कोलकाता और 6E 246 ने भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरी थी. राहत कि बात ये है कि रडार कंट्रोलर ने इस खामी का पता लगा लिया और अलर्ट करते हुए इसकी सूचना दोनों विमान के पायलट्स को दे दी. जिससे यह हादसा होने से टल गया और फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित बच गए.
अब मामला सामने आने पर डीजीसीए ने जांच के आदेश देते हुए कहा, 'इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी'. डीजीसीए के अन्य अधिकारी के मुताबिक, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उस दिन नॉर्थ रनवे का इस्तेमाल विमानों के प्रस्थान के लिए और साउथ रनवे का इस्तेमाल आगमन के लिए किया जा रहा था, लेकिन बाद में शिफ्ट इंचार्ज ने साउथ रनवे को बंद करने का निर्णय लिया, लेकिन साउथ टॉवर के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना नहीं दी गई.
लाइव टीवी