इंडिगो के 2 विमान हवा में टकराने से बचे, 3 हजार फीट ऊंचाई पर थे 400 से ज्यादा यात्री
Advertisement
trendingNow11075083

इंडिगो के 2 विमान हवा में टकराने से बचे, 3 हजार फीट ऊंचाई पर थे 400 से ज्यादा यात्री

बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक साथ उड़ान भरने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स आपस में टकराने से बाल-बाल बच गई. रडार कंट्रोलर की वजह से यह हादसा टल गया. घटना 7 जनवरी की है, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है.

 3000 फीट की ऊंचाई पर हादसा टला

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे. ये घटना 7 जनवरी 2022 की है, जिसका खुलासा अब हुआ है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हवा में इंडिगो की दो फ्लाइट्स के आपस में टकराने की जानकारी सामने आने के बाद अब डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी ने कहा, 'दरअसल दोनों फ्लाइट्स को एक ही रनवे से एक ही समय में उड़ान भरने और लैंड करने की इजाजत दे दी गई थी, जिसके चलते ये हालात बने'.

  1. बेंगलुरु में 3000 फीट की ऊंचाई पर हादसा टला
  2. बाल-बाल बची 400 से ज्यादा लोगों की जान
  3. जांच के दिए गए आदेश

400 से ज्यादा यात्रियों की जान बची

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दोनों फ्लाइट्स में करीब 400 से ज्यादा यात्री मौजूद थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई.  डीजीसीए के अधिकारियों के अनुसार, इस घटना को किसी भी लॉग बुक में दर्ज नहीं किया गया और ना ही एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस मामले की रिपोर्ट की गई. डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6E 455 ने कोलकाता और 6E 246 ने भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरी थी. राहत कि बात ये है कि रडार कंट्रोलर ने इस खामी का पता लगा लिया और अलर्ट करते हुए इसकी सूचना दोनों विमान के पायलट्स को दे दी. जिससे यह हादसा होने से टल गया और फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित बच गए.

जांच के दिए गए आदेश, होगी कड़ी कार्रवाई

अब मामला सामने आने पर डीजीसीए ने जांच के आदेश देते हुए कहा, 'इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी'. डीजीसीए के अन्य अधिकारी के मुताबिक, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उस दिन नॉर्थ रनवे का इस्तेमाल विमानों के प्रस्थान के लिए और साउथ रनवे का इस्तेमाल आगमन के लिए किया जा रहा था, लेकिन बाद में शिफ्ट इंचार्ज ने साउथ रनवे को बंद करने का निर्णय लिया, लेकिन साउथ टॉवर के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना नहीं दी गई. 

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news