Corona: Delhi में दाह-संस्कार के लिए भी नहीं बचीं लकड़ियां, नगर निगमों को मजबूरन लेना पड़ा ये फैसला
Advertisement
trendingNow1894708

Corona: Delhi में दाह-संस्कार के लिए भी नहीं बचीं लकड़ियां, नगर निगमों को मजबूरन लेना पड़ा ये फैसला

दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की किल्लत होने लगी है. ऐसे में दिल्ली की दो नगर निगमों ने बड़ा फैसला लिया है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से हो रही मौतों की बढ़ती संख्या के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में दाह-संस्कार के लिए लकड़ी की कमी हो गई है. ऐसे में दो नगर निगमों ने मृतकों के अंतिम संस्कार में गाय के गोलबर से बने उपलों के उपयोग की अनुमति दे दी है.

गऊशालाओं में लगेंगी उपले बनाने की मशीन

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि निगम के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी गऊशालाओं से कहा गया है कि वे गाय के गोबर से उपले बनाने की मशीनें अपने यहां लगाएं. उन्होंने कहा कि सीएसआर निधि से इन मशीनों को लगाने के लिए धन दिया जाएगा. कोविड-19 महामारी से हो रही मौतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

VIDEO-

ये भी पढ़ें:- SBI अलर्ट! इन एप्स का भूलकर भी न करें इस्तेमाल, वरना अकाउंट बैलेंस हो जाएगा 0

दिल्ली की इन दो नगर निगमों ने दी अनुमति

एक सर्कुलर के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में स्थित विभिन्न शमशानों में मृतकों के अंतिम संस्कार में गाय के गोबर से बने उपलों के उपयोग को अनुमति दे दी है. उसमें कहा गया है कि पराली और गाय का गोबर मिलाकर बनने वाले उपलों को बनाने में निगम एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों और अन्य सामाजिक संगठनों से मदद लेगा और विभिन्न शमशानों में लकड़ी के स्थान पर उपले उपलब्ध कराएगा. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने भी कहा कि उन्होंने भी सात-आठ दिन पहले ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news