घर लौटने की खुशी में प्लेन में शराब पीकर मनाया जश्न, मचाया उत्पात, क्रू को दी गालियां और...
topStories1hindi1622811

घर लौटने की खुशी में प्लेन में शराब पीकर मनाया जश्न, मचाया उत्पात, क्रू को दी गालियां और...

Dubai-Mumbai flight: दोनों पर आईपीसी के तहत दूसरों के जीवन को और सुरक्षा को खतरे में डालने और संबंधित विमान नियमों का उलंघन करने के तहत मामला दर्ज किया गया. इस साल मुंबई में अपने तरह का यह 7वां मामला है.

घर लौटने की खुशी में प्लेन में शराब पीकर मनाया जश्न, मचाया उत्पात, क्रू को दी गालियां और...

दुबई से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट (Dubai-Mumbai flight) में दो लोगों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने फ्लाइट के क्रू मेंबर और सह-यात्रियों के साथ जमकर हंगामा किया. इसके बाद हंगामा करने और गाली देने के आरोप में नशे में धुत दोनों यात्रियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.


लाइव टीवी

Trending news