Maharashtra: Uddhav Thackeray का PM Modi पर तंज, कहा- हेलीकॉप्टर में बैठ नहीं लेता हालात का जायजा
Advertisement
trendingNow1905150

Maharashtra: Uddhav Thackeray का PM Modi पर तंज, कहा- हेलीकॉप्टर में बैठ नहीं लेता हालात का जायजा

Uddhav Thackeray Attack On PM Modi: सीएम ठाकरे ने चक्रवाती तूफान ताउ-ते के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए कोंकण में रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिले का दौरा किया और अधिकारियों को दो दिन के भीतर फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आए चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) से प्रभावित हुए कोंकण क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) की आलोचना की. सीएम ठाकरे ने कहा कि वह कम से कम जमीनी तौर पर हालात का जायजा तो ले रहे थे न कि किसी हेलीकॉप्टर में बैठकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे.

सीएम ठाकरे का पीएम मोदी के हवाई सर्वेक्षण पर निशाना

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कटाक्ष लग रही है, जिन्होंने इस हफ्ते चक्रवात ताउ-ते के बाद गुजरात में हवाई सर्वेक्षण किया था.

कोंकण के दौरे पर पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे

सीएम ठाकरे ने चक्रवाती तूफान ताउ-ते के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कोंकण में रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिले का दौरा किया और अधिकारियों को दो दिन के भीतर फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- जानिए देश में कब शुरू होगा बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल, इस फार्मा कंपनी ने किया ये दावा

सीएम के महज तीन घंटे के दौरे पर बीजेपी ने उठाए सवाल

हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं ने सीएम ठाकरे के दौरे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें यह जानकार हैरानी हुई कि सीएम ठाकरे कोंकण के ‘महज तीन घंटे’ के दौरे पर राजनीतिक टिप्पणियां कर रहे थे. वहीं विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने पूछा कि मुख्यमंत्री चक्रवात से हुए नुकसान के बारे में महज तीन घंटे में कैसे जान सकते हैं?

बीजेपी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘ठीक है कि अगर मेरा दौरा चार घंटों का था. कम से कम मैं जमीन पर जाकर हालात का जायजा ले रहा था न कि फोटो खिंचवाने के लिए किसी हेलीकॉप्टर में था. मैं खुद एक फोटोग्राफर हूं.’

ये भी पढ़ें- शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को मिली Y+ सिक्योरिटी, MHA ने जारी किया आदेश

सीएम ठाकरे ने सिंधुदुर्ग के मालवन में कहा, ‘मैं विपक्ष की आलोचना का जवाब देने के लिए यहां नहीं आया हूं.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news