गृह मंत्री Amit Shah का Shiv Sena पर हमला, कहा- पीएम मोदी की फोटो लगाकर वोट लिए फिर...
Advertisement
trendingNow1844081

गृह मंत्री Amit Shah का Shiv Sena पर हमला, कहा- पीएम मोदी की फोटो लगाकर वोट लिए फिर...

Amit Shah on Uddhav Thackeray: गृह मंत्री ने कहा, 'चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे अपनी फोटो से बड़ी फोटो पीएम नरेंद्र मोदी की लगाते थे. मेरे साथ और मोदी जी के साथ रैली की तब कुछ नहीं बोले, हमने तो सबके सामने कहा था कि फड़णवीस ही सीएम बनेंगे.'

शिवसेना के गढ़ से अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. (फाइल फोटो)

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को शिवसेना (Shiv Sena) के गढ़ सिंधुदुर्ग में जमकर गरजे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के सिंधुदुर्ग में वो पूर्व सीएम और बीजेपी से राज्य सभा सांसद नारायण राणे के मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने राज्य की महाविकास आघाडी (MVA Government) सरकार पर जमकर हमला किया. अपने संबोधन में शाह ने सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया और उद्धव ठाकरे पर जनता के जनादेश का अनादर करने का आरोप लगाया.

सत्ता के लालच में तापी में बहा दिए सिद्धांत

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में छात्रों के बीच पहुंचे गृह मंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सत्ता की लालसा में 'अपवित्र गठबंधन' किया. उन्होंने कहा कि अगर हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज की शिवसेना की राह चलते तो शायद शिवसेना का अस्तित्व ही नहीं बचता. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ' बालासाहब के सिद्धांतों को खत्म कर दिया गया है. हमने जब धारा 370  खत्म की तो ये डरते हुए बोलते हैं हम स्वागत करते हैं. फिर राम मंदिर बना तो भी असमंजस दिखा. अरे भैया किससे डर रहे हो? हम तो नहीं डरते डंके की चोट पर बोलते है जो बोलते हैं.'

ये भी पढ़ें- Farmer Protest- बेटे को IPL में जगह दिलाने के लिए झुके सचिन तेंदुलकर: कांग्रेस सांसद​ 

चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे अपनी फोटो से बड़ी फोटो पीएम मोदी की लगाते थे. मेरे साथ और मोदी जी के साथ भी रैली की तब तो कुछ नहीं बोले. चुनाव प्रचार के दौरान हमने सबके सामने बोला था कि फड़णवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे. 

'महाराष्ट्र में तीन पहिए वाली सरकार'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सूबे की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ' यहां तीन पहिये वाली सरकार है. जहां तीनों पहिए अलग अलग चलते हैं. इसलिए आज मैं महाराष्ट्र की जनता को याद दिलाना चाहता हूं कि वो हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं कि हमने वादा तोड़ा है. वो कहते हैं कि बंद कमरे में बैठक हुई थी ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था ये झूठ है. ऐसे में एक बार फिर उनको याद दिला दूं कि बिहार (Bihar) में भी हमारी सीटें ज्यादा आईं लेकिन हमने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया. जबकि उन्होंने खुद कहा कि भाजपा की सीटें ज्यादा हैं इसलिए आपका मुख्यमंत्री होना चाहिए.'

मुझे कोरोना हुआ तो बहुत लोग खुश हुए

मेडिकल कॉलेज के आयोजन में कोरोना संक्रमण के दौरान देश ने किस तरह बहादुरी से मुकाबला किया उस पर भी गृह मंत्री शाह ने विस्तार से अपनी बात रखी. शाह ने कहा, 'हमारा रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा है. मुझे भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण हुआ था, बहुत सारे लोग इससे खुश भी हुए थे. जब मुझे कोरोना हुआ था तो भी मैं डॉक्टरों से ही बात करता रहता था. दुनियाभर में कोरोना से अगर किसी ने लड़ाई लड़ी तो डॉक्टर और सरकार ने लड़ी, लेकिन भारत में जन जन ने और सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ी.

70 फीसदी दुनिया को कोरोना वैक्सीन देगा भारत: गृह मंत्री

अमित शाह ने कहा, 'भारत में दो स्वदेशी वैक्सीन (Corona Vaccine) आ गई हैं वहीं 4 और मेड इन इंडिया वैक्सीन अभी पाइपलाइन में है. अगर भगवान ने सब कुछ सही रखा तो हम आगे चल कर 70 % विश्व को वैक्सीन दे सकेंगे.

गृह मंत्री ने इसी मंच से मेडिकल छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा, 'ये बच्चे आगे चलकर भारत के गरीब लोगों का इलाज करेंगे. इसलिए मैं कहता हूं कि पैसे के साथ साथ आप लोग पुण्य भी कमाना.'

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news