Boris Johnson India Visit: भारत दौरे पर पहुंचे बोरिस जॉनसन को सचिन-अमिताभ जैसा हुआ महसूस, खुद बताया कारण
Advertisement
trendingNow11161263

Boris Johnson India Visit: भारत दौरे पर पहुंचे बोरिस जॉनसन को सचिन-अमिताभ जैसा हुआ महसूस, खुद बताया कारण

Boris Johnson India: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी को खास दोस्त बताते हुए जमकर तारीफ की और कहा कि जिस तरह उनका स्वागत किया गया वह सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन के जैसा महसूस कर रहे थे.

Boris Johnson India Visit: भारत दौरे पर पहुंचे बोरिस जॉनसन को सचिन-अमिताभ जैसा हुआ महसूस, खुद बताया कारण

Boris Johnson felt like Sachin Tendulkar and Amitabh Bachcha: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों के भारत दौरे पर हैं और उन्होंने आज (शुक्रवार) पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भारत दौरे पर पहुंचे बोरिस जॉनसन ने अपने स्वागत को लेकर खुलकर बात की और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, क्योंकि भारत में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम ने पीएम मोदी को खास दोस्त बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद मजबूत हुए हैं.

सचिन और अमिताभ जैसा लग रहा था: जॉनसन

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुजरात में उनका जिस तरह से स्वागत किया गया, वह सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन के जैसा महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में मेरे पोस्टर चारों तरफ लगे हुए थे, जिससे मैं काफी अभिभूत था.

जॉनसन ने पीएम मोदी को बताया खास दोस्त

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खास दोस्त बताते हुए कहा कि धन्यवाद... मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. मेरे खास दोस्त मुझे लगता है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में खास दोस्त और करीब हो जाते हैं. मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में भारत और ब्रिटेन ज्यादा नजदीक आए हैं.

ये भी पढ़ें- India-UK Relation: कैसे बनाया जाता है फाइटर जेट? ब्रिटेन, भारत को बताएगा सीक्रेट

पीएम मोदी और जॉनसन के बीच हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारत दौरे पर आए अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और विस्तार देने के लिए विस्तृत चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने नई दिल्ली में बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के रास्तों के बारे में चर्चा की.'

मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का निर्णय

पीएम नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को ‘रोडमैप 2030’ सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की और इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत को अंतिम रूप देने का निर्णय किया. दोनों नेताओं ने एक नए एवं विस्तारित द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा गठजोड़ पर भी सहमति व्यक्त की. मोदी ने भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन को आमंत्रित किया. पीएम मोदी और जॉनसन ने ‘रोडमैप 2030’ को लागू किए जाने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में गठजोड़ को गहरा बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news