गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट करके खुद जानकारी दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट करके खुद जानकारी दी. शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. जो लोग भी संपर्क में आएं हैं, अपनी जांच कराएं. गृह मंत्री अमित शाह डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. शाह शाम 4 बजकर 24 मिनट पर मेदांता अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर सुशीला कटारिया शाह का इलाज कर रही है.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आते ही पूरे देश में दुआओं का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 2, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गृह मंत्री अमित शाह की जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा, "अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है."
अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। https://t.co/z92S0ZrCVm
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 2, 2020
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों और पुनः राष्ट्रसेवा करें. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप कोरोना को हराने में निश्चित ही सफल होंगे.
ये भी देखें-