मंत्री थावर चंद गहलोत (Thawarchand Gehlot) की बेटी योगिता सोलंकी का इंदौर के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. योगिता कोरोना (Corona) से संक्रमित थीं.
Trending Photos
इंदौर/भोपाल: केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत (Thawarchand Gehlot) की पुत्री योगिता सोलंकी का इंदौर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. योगिता के निधन पर बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता का इंदौर के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. योगिता कोरोना (Corona) से संक्रमित थीं.
CM शिवराज ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने ट्वीट किया है, 'आदरणीय साथी श्री @TCGEHLOT जी की सुपुत्री और आलोट के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत जी की बहन योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ. परिवार ने अपनी लाडली को खो दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और पिता व परिजनों को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!'
आदरणीय साथी श्री @TCGEHLOT जी की सुपुत्री और आलोट के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत जी की बहन योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ।
परिवार ने अपनी लाडली को खो दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और पिता व परिजनों को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति दें। — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2021
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: मुलायम सिंह यादव की भतीजी को सपा ने ही हराया, जानिए वजह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी जताया शोक
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा है, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की सुपुत्री योगिता सोलंकी जी के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकसंतृप्त परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें.'
LIVE TV