उप्र: धान के खेत में काम कर रही 5 महिलाओं की करंट लगने से मौत
Advertisement

उप्र: धान के खेत में काम कर रही 5 महिलाओं की करंट लगने से मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 13 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दिए जाने की घोषणा की है. 

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. (फाइल फोटो)

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में आई 4 किशारी और एक महिला की मौत हो गई है. ये सभी लोग धान के खेत में बुआई का काम करे थे. पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान के अनुसार, यह घटना सोमवार को फरेन्दा तहसील के सिधवारी टोला में हुई है. 

  1. धान के खेत में बुआई का काम कर रही थी ये महिलाएं
  2. उत्‍तर प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को देगी आर्थिक मदद
  3. सिधवारी टोला गांव की है यह दुखद घटना

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के अनुसार, मृतकों की पहचान लक्ष्मी (17), राधिका (18), सोनी (18), वंदनी (18) और सुभावती (45) के रूप में हुई है. सभी लोग जब खेत में बुआई कर रहे थे, तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. 

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 13 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दिए जाने की भी घोषणा की है. 

LIVE TV:

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है.

(इनपुट: एजेंसी-आईएएनएस)

Trending news