Mayawati Tweet: बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करके अपने रिश्तेदारों और पार्टी के भीतरघाती नेताओं पर गुस्सा निकाला. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग स्वार्थ सिद्ध करने के लिए पार्टी के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं.
Trending Photos
Mayawati Tweet: उत्तर प्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने ही पार्टी के लोगों पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने ट्विटर पर सिलसिलेवार कई ट्वीट करके बिना नाम लिए पार्टी के अंदर नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने भीतरघातियों से पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की अपील भी की. उन्होंने ट्वीट में अपने भतीजे आनंद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दलित और उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है. उन्होंने अपने कई रिश्तेदारों पर भी निशाना साधा.
रिश्तेदारों पर बिना नाम लिए साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दलित और उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं. एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है.'
1. दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2022
'कागजी संगठनों के आड़ में कर रहे स्वार्थ सिद्ध'
मायावती ने आगे कहा, 'जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ और डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं, जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'
2.जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2022
'बीएसपी को कमजोर करने की षडयंत्र'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस प्रकार से बीएसपी को कमजोर करने हेतु जातिवादी शक्तियां यहाँ पर्दे के पीछे से यह सब षडयन्त्र करती रहती हैं. साथ ही, उनसे कागजी पार्टियां बनवाकर चुनाव में दलित और शोषितों का वोट बांटने की घातक कोशिश करती हैं. ऐसे में पार्टी और मूवमेन्ट के हित में इन सभी से सावधान रहने की अपील है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV