Uttar Pradesh: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आजम खान पर तंज, बोले- ‘अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा’
Advertisement
trendingNow11438490

Uttar Pradesh: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आजम खान पर तंज, बोले- ‘अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा’

UP News:  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘2014 में जब देश में मोदी जी की सरकार बनी, तब से सभी जाति और धर्म के लोगों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.'

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)

Brajesh Pathak News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर निशाना साधा और कहा कि ‘बड़े मियां से कह दो, अब पसमांदा समाज उनका हुक्का नहीं भरेगा.’ रामपुर में पांच दिसंबर को विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं. इस बीच शनिवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने शहर के महात्मा गांधी स्टेडियम में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन आयोजित किया.

सम्मेलन के मंच से बिना नाम लिए आजम खां पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, ‘बड़े मियां से कह दो, पसमांदा समाज अब उनका हुक्का भरने का काम नहीं करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘2014 में जब देश में मोदी जी की सरकार बनी, तब से सभी जाति और धर्म के लोगों को विकास की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा भी 'सबका साथ सबका विकास' के तहत सबसे अंत में खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. कहा कि पूर्व की सरकारों में और दूसरे राजनैतिक दलों ने सिर्फ जाति, धर्म की राजनीति करते हुए पसमांदा समाज से सिर्फ वोट लेने का काम किया है. उन्होंने पसमांदा समाज के लिए कुछ नहीं किया.’

पसमांदा समाज के स्वागत के लिए आया हूं
पाठक ने कहा, ‘मैं यहां पसमांदा समाज के स्वागत के लिए आया हूं. उनका सम्मान करने आया हूं. लखनऊ में बैठकर उनकी सेवा करूंगा. रामपुर के पसमांदा समाज के लोग बीजेपी के साथ आएं और बड़े मियां से कह दें अब यह समाज उनका हुक्का भरने का काम नहीं करेगा. क्योंकि, इस समाज का विकास और इस समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम सिर्फ बीजेपी सरकार कर रही है.’

प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज योगी सरकार से अल्पसंख्यक समाज पूरी तरीके से संतुष्ट हैं और जिस तरीके से तमाम योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है, इससे मुस्लिम समाज में योगी सरकार पर एक विश्वास आया है और यही विश्वास अब अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों पर भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग बीजेपी को वोट दे रहे हैं.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news