यूपी चुनावः बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, 204 सीटों पर हो चुका है उम्मीदवारों का ऐलान
Advertisement
trendingNow11080327

यूपी चुनावः बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, 204 सीटों पर हो चुका है उम्मीदवारों का ऐलान

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. राज्य में सत्तासीन पार्टी ने आज मंगलवार को उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. आइये आपको बताते हैं किसे कहां से मिला मौका..

यूपी चुनावः बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, 204 सीटों पर हो चुका है उम्मीदवारों का ऐलान

लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इस क्रम में भाजपा ने आज मंगलवार को उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आठ में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. आइये आपको बताते हैं भाजपा ने इस लिस्ट में किन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

  1. भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की छठी लिस्ट
  2. अब तक 204 उम्मीदवारों का हो चुका है ऐलान
  3. यूपी में 10 फरवरी से शुरू होगा चुनाव

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट

भाजपा की छठी लिस्ट में फरूखाबाद की अमांपुर सीट से हरिओम वर्मा, पटियाली से ममतेश शाक्य, मारहरा से वीरेन्द्र वर्मा, जलेसर से संजीव दिवाकर, किशनी से प्रियारंजन दिवाकर, भरथना से सिद्धार्थ दोहरे, औरेया से गुड़िया कठेरिया, रसूलाबाद से पूनम शंखवार का नाम शामिल है.

भाजपा जारी कर चुकी है 204 प्रत्याशियों की लिस्ट

भाजपा अब तक 204 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले जारी हुई लिस्ट में बताया गया था कि गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

यूपी में 7 चरणों में होगा मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. यूपी चुनाव पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छेठे चरण का 3 मार्च और अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news