Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इस क्रम में भाजपा ने आज मंगलवार को उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आठ में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. आइये आपको बताते हैं भाजपा ने इस लिस्ट में किन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
भाजपा की छठी लिस्ट में फरूखाबाद की अमांपुर सीट से हरिओम वर्मा, पटियाली से ममतेश शाक्य, मारहरा से वीरेन्द्र वर्मा, जलेसर से संजीव दिवाकर, किशनी से प्रियारंजन दिवाकर, भरथना से सिद्धार्थ दोहरे, औरेया से गुड़िया कठेरिया, रसूलाबाद से पूनम शंखवार का नाम शामिल है.
भाजपा अब तक 204 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले जारी हुई लिस्ट में बताया गया था कि गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. यूपी चुनाव पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छेठे चरण का 3 मार्च और अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी.
LIVE TV