यूपी में कैबिनेट विस्तार आज, जितिन प्रसाद समेत 7 नेता बन सकते हैं मंत्री
Advertisement
trendingNow1994226

यूपी में कैबिनेट विस्तार आज, जितिन प्रसाद समेत 7 नेता बन सकते हैं मंत्री

Cabinet Expansion Of UP Govt: बीजेपी यूपी चुनाव से पहले जातीय समीकरण को साधने की कोशिश कर रही है. अलग-अलग समुदाय के लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार आज (रविवार को) कैबिनेट विस्तार (Yogi Govt Cabinet Expansion) कर सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं. आज शाम 6 से 7 बजे तक कैबिनेट विस्तार संभव है. राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं.

  1. संगीता बलवंत बिंद बन सकती हैं मंत्री
  2. पलटूराम के नाम पर भी हो रही है चर्चा
  3. किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार संभव

ये नेता आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

बता दें कि किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), संगीता बलवंत बिंद (Sangeeta Balwant Bind), छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar), संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम और तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) को मंत्री बनाया जा सकता है. बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और एके शर्मा (AK Sharma) के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका दौरे से लौटे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, जेपी नड्डा बोले- पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका

चुनाव से पहले जातीय समीकरण साधना चाहती है बीजेपी

जान लें कि यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी जातीय समीकरण को साधना चाहती है. मंत्री बनने की रेस में जितिन प्रसाद का नाम आगे है. जितिन प्रसाद को मंत्री बनाकर बीजेपी ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर सकती है. जितिन प्रसाद कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं.

निषाद समाज को खुश करने की बीजेपी की कोशिश

वहीं गाजीपुर की सदर सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंद को भी मंत्री बनाया जा सकता है. इससे बीजेपी निषाद समाज को खुश करने की कोशिश करेगी. दादरी से विधायक तेजपाल नागर गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं. उन्हें मंत्री बनाकर गुर्जर समाज को साधने की कोशिश होगी.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में मिलेगा Double Bonanza! इतना होगा उछाल

माना जा रहा है कि बीजेपी सभी वर्गों के समीकरण को अपने पक्ष में करने में जुटी है. इसीलिए अलग-अलग समुदाय के मंत्री बनाए जा रहे हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news