Trending Photos
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां प्राइमरी स्कूल के एक टीचर ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए विद्यालय में ही डेरा डाल लिया. टीचर ने आराम फरमाने के लिए स्कूल के एक कमरे में बेड, टीवी और कुर्सी जैसी चीजें रख लीं, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वीडियो सामने आने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीचर को सस्पेंड कर दिया.
जानकारी के अनुसार ये मालमा मगौधगंज ब्लॉक के माहिमपुर प्राइमरी स्कूल का है. स्कूल के प्रिंसिपल पद पर तैनात सुधीर कुमार ने स्कूल के ही एक कमरे में अपना आशियाना बना लिया. उसने कमरे में आराम करने के लिए डबल बेड, कुर्सी, टीवी, मेज और सभी एशो आराम वाली चीजें सजा लीं. इतना ही नहीं स्कूल से खाली शराब की भी बोतलें भी मिलीं. इसके बाद टीचर पर लगे आरोप और भी गहरे हो गए. इस मामले की जांच मगौधगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में घमासान पर बोले CM भूपेश बघेल, 'छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देंगे पंजाब'
हरदोई के प्राइमरी स्कूल के इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कमरे के अंदर एक डबल बेड पड़ा हुआ है, जिस पर आराम से टीचर बैठा है. कमरे में और भी काफी सामान है. कमरे में मेज पर रोजमर्रा का सामान रखा है और सामने दीवार पर टीवी लगी है. इसके अलावा वहां कुछ दवाइयां भी रखी हैं. इन सबको देखकर आपको यही लगेगा कि ये किसी का घर है. वीडियो में आगे स्कूल कैंपस में पड़ी खाली शराब की बोतलें दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: अजीबोगरीब! कहीं बच्चों को ऊंचाई से फेंकने तो कहीं शरीर में सुइयां चुभाने का है रिवाज
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने तुरंत स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा तब मामले का खुलासा हुआ. आरोपी टीचर का कहना है कि उसके घर में झगड़ा हो गया है, जिसके चलते उसने स्कूल में ही अपना बसेरा बना लिया. बीएसए ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है और स्कूल को खाली करा दिया. अभी मामले की जांच वहां के खंड शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं.
LIVE TV