UP: बड़ी लापरवाही! 5 म‍िनट में शख्‍स को लगा दी Corona Vaccine की दोनों डोज; ऐसी हो गई हालत
Advertisement
trendingNow1917860

UP: बड़ी लापरवाही! 5 म‍िनट में शख्‍स को लगा दी Corona Vaccine की दोनों डोज; ऐसी हो गई हालत

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में वैक्सीन लगवाने गए एक शख्स को टीके की दोनों खुराक 5 मिनट के अंतर पर ही दे दी गई. जब वो वैक्सीन लगवाकर घर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर जिले (Lalitpur) से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को 5 मिनट के भीतर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराकें दे दी गई. यह घटना रावरपुरा मोहल्ले के एक टीकाकरण केंद्र में हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

5 मिनट के अंदर लगाईं दोनों डोज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को वहां वैक्सीन लगावने गए शख्स ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग स्टाफ आपस में बात करने में इतना व्यस्त थे कि उन्होंने पांच मिनट के भीतर उसे वैक्सीन की दूसरी खुराक दे दी. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगाया जाना था. उन्होंने दावा किया कि जब वे टीका लगवाकर घर पहुंचे तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई, इसलिए उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें:- मंदिर की 47,000 एकड़ जमीन हुई 'लापता', अब खोजेगी सरकार

दोहरे टीकाकरण का कोई नुकसान नहीं

इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से संपर्क किया और इसकी शिकायत की. फिर उसे एक आपातकालीन वार्ड (Emergency Ward) में भेज दिया गया और मामले की सूचना जिला अधिकारी को भी दी गई. इस बीच सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोहरे टीकाकरण से आदमी को कोई नुकसान नहीं होगा. आपको बता दें कि वैक्सीन के दो डोज के बीच कम से कम 4 हफ्ते का अंतर होना जरूरी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news