अपने लखनऊ दौरे पर पहुंचे बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यूपी में विपक्ष पर निशाना साधा.
Trending Photos
लखनऊ: अपने लखनऊ दौरे पर पहुंचे बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यूपी में विपक्ष पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि ‘संकीर्ण मानसिकता’ वाले लोगों को सत्ता में नहीं चुना जाना चाहिए.
जेपी नड्डा (JP Nadda) शनिवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने जिला पंचायतों और ब्लॉक पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित किया. नड्डा ने कहा, ‘20 अप्रैल, 2020 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यबल का गठन किया और उन्होंने नौ महीने में देश को दो टीके (कोरोना वायरस के खिलाफ) दिए.’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘यह अलग बात है कि विपक्ष ने कहा कि हम टीका नहीं लगवाएंगे. यह बीजेपी (BJP) का टीका है. ये सब उन नेताओं की मानसिकता को बयां करता है, जिनकी मानसिकता संकीर्ण है. ऐसे में वे उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कैसे करेंगे? यह सोचने वाली बात है.’
बताते चलें कि देश में जब जनवरी में कोविड-रोधी टीका आया था. उस समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ‘भाजपा का टीका’ करार दिया था और कहा था कि वह इसे नहीं लगवाएंगे. उन्होंने कहा था, ‘मैं उस टीके पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जिसका इस्तेमाल बीजेपी टीकाकरण के लिए करेगी? हम भाजपा का टीका नहीं लगवा सकते.’
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, 'प्रजातंत्र के कारण कार्यशैली में बड़ा अंतर आया है. इस कार्यशैली को हमको समझना चाहिए. एक समय था जब एक पूर्व प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में एक रुपये भेजता हूं तो 85 पैसे रास्ते में खत्म हो जाते हैं. आज हम बड़े गौरव के साथ कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक रुपये भेजा जाता है तो पूरा का पूरा सौ पैसा नीचे तक जाता है.'
नड्डा (JP Nadda) ने राज्य में योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, 'आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार पुन: उत्तर प्रदेश (UP) की जनता योगी आदित्यनाथ सरकार को अपना भरपूर आशीर्वाद देगी, ऐसा मुझे विश्वास है.'
ये भी पढ़ें- UP Assembly Elections: JP Nadda 2 दिन के दौरे पर आज पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश, BJP नेताओं को देंगे जीत का मंत्र
समारोह को सीएम योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डाक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.
LIVE TV