उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस (UP Police) ने ‘सॉल्वर गैंग’ (Solver Gang) के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने उसकी पहचान पुख्ता की तो वह उसके बारे में जानकर हैरान रह गई.
Trending Photos
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस (UP Police) ने ‘सॉल्वर गैंग’ (Solver Gang) के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है और पिछले कुछ महीनों से ड्यूटी से गैर-हाजिर था.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार के अनुसार आईटीएम कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक (SI) पद की भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. शनिवार शाम की पाली में कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जांच के बाद उन्हें कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा था. उसी दौरान गेट पर तैनात टीचर को एक कैंडिडेट के प्रवेश पत्र पर शक हुआ.
अध्यापक ने इस बात की सूचना वहां मौजूद पुलिस (UP Police) को दी. पुलिस ने पूछताछ के लिए कैंडिडेट को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह वहां से भाग निकला. पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा करके उसके पकड़ लिया. जांच में पकड़े गए युवक की पहचान मथुरा निवासी रविकांत के रूप में हुई.
एसपी ने बताया कि रविकांत यूपी पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत है. वह वर्ष 2019 में पुलिस (UP Police) बल में भर्ती हुआ था. उसकी तैनाती इन दिनों अयोध्या जिला पुलिस लाईन में चल रही है. वहां पर वह पिछले लगभग 10 महीने से ड्यूटी से गैर-हाजिर था. जांच में पता चला कि वह कॉलेज में किसी दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर दरोगा की परीक्षा देने आया था. इसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- 'बालकनी में कपड़े न सुखाएं, बाहरी के आने पर फौरन खबर करें; जानें कहां जारी हुए ऐसे निर्देश
एसपी केशव कुमार ने बताया कि पुलिस (UP Police) ने 14 नवंबर को ‘सॉल्वर गैंग’ के आशुतोष मणि त्रिपाठी और साहिर खान को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में 17 नवंबर को इमरान और दीपक की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद अब रविकांत को पकड़ा गया है.
LIVE TV