UP News: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वाराणसी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश बारिश के बाद वाराणसी में बने हालात का वीडियो ट्वीट किया और बीजेपी पर तंज कसा.
Trending Photos
Akhilesh Yadav's Statement: यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) में हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया. वाराणसी में स्थित अंधरापुल में हुए जलभराव का एक वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया. वाराणसी वाले वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ियों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम के बताया कि बारिश के चलते हुए जलभराव को निकालने की कोशिश की जा रही है.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
वाराणसी के जलभराव को मुद्दा बनाकर अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया. काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया.
बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया
काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया pic.twitter.com/tieYxVMbjF— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 29, 2023
विकास मॉडल पर अखिलेश का निशाना
बता दें कि इससे पहले अखिलेश ने लिखा था कि यूपी की बीजेपी सरकार के अधिकारी पहले निवेशकों को बुलाने के लिए देश-विदेश यात्रा के लिए गए थे, अब उनको ढूंढने के लिए जाएंगे, मतलब जनता के टैक्स का पैसा फिर बाहर जाएगा, लेकिन अंदर कुछ भी नहीं आएगा. जनता कह रही है 'बीजेपी के झूठे विकास का ये मॉडल' अब स्वीकार नहीं.
चुनाव की तैयारी में जुटी सपा
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सपा मुखिया अखिलेश लोकसभावार सभी छोटे-बड़े नेताओं को साथ बैठक कर रहे हैं. इसमें नेताओं व कार्यकर्ताओं की गुटबाजी दूर कर उनमें जोश भरने का प्रयास कर रहे हैं. वह डायलॉग के माध्यम से जीत के सूत्र तलाश रहे हैं.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा इस बार कोई कोर कसर बांकी नहीं रखना चाहती है. पिछले दो लोकसभा चुनाव यानी 2014 व 2019 में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. दोनों ही चुनाव में उसे मात्र पांच-पांच सीटें ही मिल पाई थीं.
(इनपुट- आईएएनएस)
जरूरी खबरें
MP- राजस्थान समेत इन राज्यों में 5 दिनों तक तेज बरसात का अलर्ट, जानें मौसम का अपडेट |
नोटों से सजाया बिस्तर, 500 की गड्डियों के साथ SHO के बच्चों की फोटो वायरल |