लखनऊ में बैठकों का दौर जारी, लंच पर केशव मौर्य के घर पहुंचे CM Yogi Adityanath
Advertisement

लखनऊ में बैठकों का दौर जारी, लंच पर केशव मौर्य के घर पहुंचे CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री के अलावा संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं को भी इस लंच का न्योता दिया गया था. इनमें बीएल संतोष और कृष्ण गोपाल जैसे नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक लंच के तुरंत बाद सीएम योगी वहां से निकल चुके हैं. 

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले लगातार बैठकों और मंथन का दौर जारी है. इस बीच आज शाम होने वाली एक अहम बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर गए. कोर कमेटी के सदस्यों के लिए मौर्य की ओर से लंच का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी उनके घर पहुंचे थे.

  1. मौर्य के घर सीएम योगी का लंच
  2. शाम को होनी है अहम बैठक
  3. संघ और बीजेपी के बड़े नेता मौजूद

लखनऊ में बड़े नेता मौजूद

मुख्यमंत्री के अलावा संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं को भी इस लंच का न्योता दिया गया था. इनमें बीएल संतोष और कृष्ण गोपाल जैसे नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक लंच के तुरंत बाद सीएम योगी वहां से निकल चुके हैं. 

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत कुछ प्रमुख नेताओं के साथ आगामी चुनाव के लेकर चर्चा भी की है. 

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण की साजिश पर योगी सरकार सख्त, आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी

शाम को अहम बैठक

बीजेपी की एक अहम बैठक शाम को होने वाली है, जिसमें बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ सीएम योगी की चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रह सकते हैं. 

VIDEO-

Trending news