UP: टीचर ने प्रेमिका के पति का किया मर्डर, कार से खुला राज
Advertisement
trendingNow1975016

UP: टीचर ने प्रेमिका के पति का किया मर्डर, कार से खुला राज

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी हेमेंद्र ने खुलासा किया कि वो प्रीति से प्यार करता था, लेकिन उसकी शादी आशुतोष से हुई थी. 

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: यूपी के प्राइमरी स्कूल (Primary School) में पढ़ाने वाले टीचर ने अपनी प्रेमिका रह चुकी टीचर के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी टीचर, उसकी प्रेमिका और एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और उसका साथी संडीला के एक प्राइमरी स्कूल में सरकारी टीचर हैं. 

  1. 2018 में एक ही स्कूल में पढ़ाते थे महिला और आरोपी टीचर
  2. मृतक को बिजनेस डील के बहाने बुलाया था सुनसान इलाके में
  3. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को मारी गोली

जानकारी के अनुसार आरोपी टीचर हेमेंद्र प्रताप यादव का मृतक की पत्नी प्रीति सिंह के साथ चक्कर चल रहा था. दोनों की मुलाकात 2018 में हुई थी, जब वो दोनों उन्नाव के औरास में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे.

पुलिस ने किया खुलासा

एडीसीपी उत्तर प्राची सिंह ने बताया कि जनवरी 2021 में हेमेंद्र का ट्रांसफर इटावा हो गया था, जिसके बाद  जुलाई 2021 में प्रीति की शादी हरदोई के आशुतोष सिंह से हुई थी. जो लखनऊ में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ था. आशुतोष अपने भाइयों राजेश और अनुपम के साथ महर्षि नगर में रह रहा था और 23 अगस्त की शाम करीब सात बजे घर से लापता हो गया था.

ये भी पढ़ें: Corona के सक्रिय मामलों और नए मामलों में उछाल, ये राज्‍य बढ़ा रहा है चिंता; देखें आंकड़े

महिला के पति का शव दूसरे दिन 24 अगस्त को मिला. पुलिस के मुताबिक शव पर गोली लगने के निशान मिले. इसके अलावा मृतक की बॉडी के पास ही आरोपी की क्षतिग्रस्त कार भी बरामद हुई, इसके अलावा मृतक के फोन की जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उसमें आरोपी हेमेंद्र और प्रीति दोनों के नंबर कॉल डिटेल में मिले. मौके पर मिले सबूतों के आधार पर जब पुलिस ने प्रीति से पूछताछ की तो वो डर गई और सब कुछ कबूल कर लिया. इसके अलावा उसने इस हत्याकांड में शामिल उसके साथी हेमेंद्र और सुनील का नाम पुलिस के सामने उगल दिया. 

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी हेमेंद्र ने खुलासा किया कि वो प्रीति से प्यार करता था, लेकिन उसकी शादी आशुतोष से हुई थी. उसने कहा कि प्रीति अपने पति के साथ खुश नहीं थी. ये बात प्रीति ने दोनों आरोपियों को बताई, जिसके बाद तीनों ने मिलकर प्रीति के पति को मारने का प्लान बनाया और 23 अगस्त को एक बिजनेस डील के बहाने आशुतोष को बुलाया. दोनों आरोपी उसको आईआईएम रोड पर ले गए, जहां उन्होंने उसके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: 'अमृत महोत्सव' के पोस्टर में नेहरू को नहीं मिली जगह, राहुल ने कहा- दिल से कैसे निकालोगे?

जब आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, तभी उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें इसे मौके पर ही छोड़ना पड़ा. कार को पुलिस ने बरामद करके जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news