UP की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर SP ने खोले पत्ते, RLD को लेकर किया ये ऐलान
Advertisement
trendingNow11433028

UP की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर SP ने खोले पत्ते, RLD को लेकर किया ये ऐलान

UP News: यूपी में आगामी उपचुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसबीच आज समाजवादी पार्टी (SP) ने इन उपचुनावों को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए अपने सहयोगी दल रालोद यानी आरएलडी (RLD) के लिए ये बड़ा ऐलान किया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

UP Byelections: समाजवादी पार्टी (SP) ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन जारी रखेगी. समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि उसके उम्मीदवार मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सहयोगी राजनीतिक पार्टी रालोद (RLD) खतौली सीट से चुनाव लड़ेगी.

इस तरह बने समीकरण

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हो गई थी, जबकि रामपुर सीट को आजम खान को अभद्र भाषा के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. मुजफ्फरनगर दंगा मामले में एक अदालत द्वारा भाजपा विधायक विक्रम सैनी को दोषी ठहराए जाने के बाद खतौली सीट को भी खाली घोषित किया गया था.

SP को मिलेगा गठबंधन का फायदा?

इस बीच, अपना दल से अलग हुए धड़े अपना दल (कामेरावाड़ी) ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ पहले हुआ गठबंधन आगे भी जारी रखेगा. अपना दल (के) अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (SP) के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जारी रहेगा. हालांकि, अपना दल (K) शहरी स्थानीय निकायों का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.

उन्होंने कहा, शहरी स्थानीय निकाय चुनाव और सदस्यता अभियान की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक हुई.

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी अलग हुई बेटी अनुप्रिया पटेल के इस आरोप का जवाब देते हुए कि कहा कि परिवार के कुछ सदस्य उनकी पार्टी को कमजोर करने और साजिश रचने की कोशिश कर रहे है. कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया के बयान को एक राजनीतिक नौटंकी करार दिया.

आपको बताते चलें कि अपना दल (K) नेता पल्लवी पटेल ने हाल के विधानसभा चुनावों में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को हराकर सिराथू सीट जीती थी. हालांकि पल्लवी ने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर इस सीट से चुनाव लड़ा था. अपना दल (के) अपने दम पर कोई सीट नहीं जीत सका.

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी IANS के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news