उन्नाव: अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाईं दो शिक्षिकाएं, DM के आदेश पर हुई निलंबित
Advertisement

उन्नाव: अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाईं दो शिक्षिकाएं, DM के आदेश पर हुई निलंबित

सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के जूनियर विद्यालय चौरा का डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने औचक निरीक्षण किया था.

यहां बच्चे ही नहीं हेड मास्टर सुशीला भारती और सहायक शिक्षिका राजकुमारी अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाई थीं.

दयाशंकर/उन्नाव: यूपी के उन्नाव में सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के जूनियर विद्यालय की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है. उन्नाव के जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है. बता दें कि डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने 2 दिन पहले सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के जूनियर विद्यालय चौरा गांव में औचक निरीक्षण किया था. जिसमें बच्चों के साथ दोनों शिक्षिका अंग्रेजी नहीं पढ़ सकी थीं. इसके बाद शनिवार को बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया.

दरअसल, सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के जूनियर विद्यालय चौरा का डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के समय बीएसए भी साथ थे. यहां बच्चे ही नहीं हेड मास्टर सुशीला भारती और सहायक शिक्षिका राजकुमारी अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाई थीं. जिसके बाद दोनों टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की जांच सौंपी है. आपको बता दें कि निरीक्षण के समय डीएम ने दोनों शिक्षिकाओं पर बीएसए को कार्रवाई करने का आदेश दिया था. बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि उस विद्यालय में दो शिक्षक थे, दोनों को निलंबित किया गया है.

Trending news