सावधान! जहर देकर कर रहे थे पशुओं की हत्या, बाजार में सप्लाई कर रहे थे मांस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand811859

सावधान! जहर देकर कर रहे थे पशुओं की हत्या, बाजार में सप्लाई कर रहे थे मांस

सहारनपुर के थाना मण्डी पुलिस टीम ने 62 फुटा रोड पर पशुओं को जहर देने की फिराक में घूम रहे एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया.

सांकेतिक तस्वीर

नीना जैन/ सहारनपुर:  उत्तर प्रदेश में मसालों में मिलावट की खबर अभी चर्चा में है. इस बीच कुछ ऐसी घटना सामने आई है, जो प्रोटीन देने वाले मीट को लेकर भी शंका पैदा कर रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक गिरोह गिरफ्तार किया गया है, जो पशुओं को जहर देकर मार देता था, फिर उनके मांस को बाजार में सप्लाई करते थे.

 मऊ में बोले CM योगी - "पिछली सरकार में चेहरा देखकर दी जाती थी नौकरी, हमने सबका विकास किया"

क्या है पूरा मामला
सहारनपुर के थाना मण्डी पुलिस टीम ने 62 फुटा रोड पर पशुओं को जहर देने की फिराक में घूम रहे एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी को लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ पशु खेत में मृत पाए जा रहे हैं. इन घटनाओं के पीछे इनका हाथ है.

बाप ने बेटे को पीटा था, बदले में मां ने पति का सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट

उन्होंने आगे बताया कि इनमें से कुछ लोगों के पास मुर्दा पशुओं के व्यापार का लाइसेंस है. ऐसे में ये लोग गुड़ से बने जहरीले लड्डू और कील देकर पशुओं की हत्या देते थे. इसके बाद वे उन पशुओं का मांस बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते थे. गिरफ्तार लोगों के साथ लगभग ढाई किलो गुड़ जहर मिला, 50 ग्राम कील,एल्मूनियम फॉस्फाइड, 500 ग्राम नीला तोथा, 8 चाकू बरामद किए गए हैं.

Driving License: घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

साजिश के एंगल से हो रही जांच
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस मामले में आगे जांच की जा रही है. यह पता करने की भी कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कोई साजिश का एंगल तो नहीं है. अगर ऐसा कुछ है, तो उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

कुछ दिनों पहले पकड़ी गए थे मिलावटी मसाले
कुछ दिनों पहले आगरा और हाथरस में मिलावट की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें मसालों में मिलावट की जा रही थी. इस घटना के बाद से लोगों के बीच एक किस्म की चिंता देखी जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news