Aligarh News: संपत्ति के विवाद में परिवार वाले या सगे भाई-भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाएं ऐसे मामले तो आपने बहुत सुने और देखें होंगे, लेकिन अलीगढ़ में एक बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने चाचा, ताऊ परिवार के दूसरे लोगों को फंसाने के लिए अपनी मां को जिंदा जला दिया.
Trending Photos
Aligarh News: संपत्ति का विवाद जो ना करा दे कम है. भाई-भाई के खून का प्यासा हो जाता है, चाचा, ताऊ दुश्मन हो जाते हैं. लेकिन अलीगढ़ में संपत्ति विवाद को लेकर जो हुआ इसके बारे में शायद ही कोई कल्पना कर सके, यहां एक बेटे ने थाना परिसर में ही अपनी मां के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और खुद ही उसका वीडियो बनाने लगा. बाद में इलाज के दौरान मां की अस्पताल में मौत हो गई. क्या है यह पूरी वारदात आपको विस्तार से बताते हैं.
अलीगढ़ के खैर थाना परिसर में बेटे द्वारा मां के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाए जाने के बाद गंभीर रूप से झुलसी मां की अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मंगलवार को अलीगढ़ के खैर थाने में एक बेटे ने अपनी मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिसमें महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी. महिला को उपचार के लिए पहले खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
आपको बता दें कि मृतक महिला हेमलता निवासी जरकन नगरिया का विवाद उसके पति राजकुमार की मौत के बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर पति के भाई , मामा व बच्चों से चल रहा था. बेटे गौरव ने मंगलवार को अपने चाचा ताऊ व उनके मामा को फंसाने के लिए अपनी मां को ही जिंदा जला दिया. पूरा मामला क्या है फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: रेप पीड़िता को पढ़ाई से रोकते हुए स्कूल ने किया अमानवीय व्यवहार, पीड़ित परिवार परेशान
ये भी पढ़ें: देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा से किसने की 'गंदी बात', पुलिस ने दर्ज की एफआईआर