Allahabad HC: जस्टिस अरुण भंसाली बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, इन HC को भी मिले नए मुख्य न्यायाधीश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2033536

Allahabad HC: जस्टिस अरुण भंसाली बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, इन HC को भी मिले नए मुख्य न्यायाधीश

चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की सेवानिवृति के बाद सीनियर जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं. जस्टिस भंसाली की नियुक्ति के बाद हाई कोर्ट को मुख्य न्यायाधीश मिल सकेगा. 

Allahabad HC New Cheif Justice

Allahabad HC New Cheif Justice: इलाहाबाद हाई कोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस अरुण भंसाली अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की संस्तुति भेज दी है. कॉलेजियम का निर्णय 27 दिसंबर 2023 को अन्य 2 सदस्यों जस्टिस संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बीआर गवई के साथ हुई बैठक में लिया गया. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की सेवानिवृति के बाद सीनियर जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं. 

जस्टिस के तौर पर करीब 11 साल का अनुभव
जस्टिस भंसाली 8 जनवरी 2013 को राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. इससे पहले उन्होंने दीवानी, कंपनी, संवैधानिक और कराधान मामलों में जोधपुर खंडपीठ में प्रैक्टिस की. केस के निपटारे के माध्यम से न्यायपालिका में उनका योगदान अहम है. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अपने करीब ग्यारह वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने 1230 से अधिक निर्णय दिए हैं. 

देश के सबसे बड़े HC के मुख्य न्यायाधीश के लिए उपयुक्त विकल्प: कोलेजियम 
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम का मानना है कि राजस्थान उच्च न्यायालय में उन्होंने व्यापक अनुभव प्राप्त किया है. उन्हें ठोस कानूनी कौशल वाला एक सक्षम न्यायाधीश माना जाता है. ऐसे में देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने के लिए वह एक बेहद उपयुक्त विकल्प होंगे. 

इन HC को भी मिले नए चीफ जस्टिस
इलाबाहाद हाई कोर्ट के अलावा अन्य तीन HC में भी न्यायमूर्तियों की नियुक्ति हुई है. जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई को गुवाहाटी HC का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. वहीं, न्यायमूर्ति शील नागू को पंजाब और हरियाणा HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. 

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में PM Modi और पुजारी समेत सिर्फ 5 लोग, जानें अंदर का पूरा माहौल

Trending news