राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई के दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कई महत्वपूर्ण प्राचीन धार्मिक खंडित मूर्ति , मंदिर के अवशेष,आदि प्राप्त हुई हैं.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम पूरा हो चुका है. 40 फीट गहरी 2.77 एकड़ भूमि को खोदकर मिट्टी हटाई जा चुकी है. जिसके बाद अब लेवलिंग का काम शुरू किया गया है.
नींव खुदाई में मिलीं कई प्राचीन धार्मिक चीजें
सबसे खास बात यह है कि राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई के दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कई महत्वपूर्ण प्राचीन धार्मिक खंडित मूर्ति , मंदिर के अवशेष,आदि प्राप्त हुई हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के व्यवस्थापक श्री प्रकाश गुप्ता का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान 20 फीट तक कई प्राचीन अवशेष प्राप्त हुए. इससे पूर्व भी प्राचीन शिलाएं निकल चुकी है. कुछ खंडित मूर्तियां भी मिली है.
Viral Video: गाय ने बच्ची के साथ खेला फुटबॉल, देखकर आ जाएगा मजा
प्राचीन मंदिर से संबंधित पत्थर के अवशेष प्राप्त हुए हैं. पुरातात्विक विभाग से जांच कराने के बाद पता इनके बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी. इन सभी अवशेषों को राम जन्मभूमि परिसर में ही संरक्षित कर दिया गया है. राम मंदिर के निर्माण के बाद मंदिर में ही म्यूजियम बनाकर इन प्राचीन धरोहर को रखा जाएगा. जिसको श्रद्धालु रामलला के दर्शन के बाद इन प्राचीन धार्मिक अवशेषों का दर्शन कर सकेंगे.
WATCH LIVE TV