Azamgarh News: आजमगढ़ में सर्राफा लूटकांड के आरोपी का हाफ एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2580316

Azamgarh News: आजमगढ़ में सर्राफा लूटकांड के आरोपी का हाफ एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली

Azamgarh News: गंभीरपुर थाने की पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा मिला. बदमाश व्यापारी से लूट के दौरान फायरिंग मामले में शामिल था.

 

Azamgarh News

Azamgarh\वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: आजमगढ़ के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया. उसके पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है. यह बदमाश कल रविवार की शाम को एक सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान फायरिंग घटना के मामले में शामिल था.

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के निवासी पप्पू सिंह की बिंद्राबाजार में आभूषण की दुकान है. रविवार शाम को पप्पू सिंह अपनी दुकान बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे तभी दुकान पर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी दुकान पर हमला कर दिया और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे. जिसमें व्यापारी पप्पू सिंह की बदमाशों से हाथापाई हो गई. उनके हाथ कुछ नहीं लगा. तभी बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की और उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो व्यापारी के कंधे में लगी. जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था. वहीं घटना के बाद बदमाश मौका देखते ही वहां से फरार हो गए थे.

क्या बोले एसपी?
पुलिस ने उन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया था. एसपी सिटी ने बताया कि आज सुबह बाईपास पुलिया गंभीरपुर थाने में पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें एक युवक के दाहिने पैर में गोली लगी है. कल शाम को हुई सोनार से लूट और फायरिंग की घटना में वह शामिल था इसका साथी जब दुकान में फायरिंग करके बाहर आया तो यह बदमाश मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था वह अपने साथी को लेकर मौका देखकर वहां से फरार हो गया था इस बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा भी बरामद की गई है जबकि इसका साथी भागने में सफल रहा है. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है जल्दी ही भागे हुए दूसरे युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Trending news