महज 100 रुपए के विवाद पर 'पेचकस' से गोदकर कर दी युवक की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand790312

महज 100 रुपए के विवाद पर 'पेचकस' से गोदकर कर दी युवक की हत्या

पुलिस ने जानकारी दी कि हत्यारोपी सुमित लल्लन का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा था. यही कारण था कि उस तक पहुंचने में पुलिस को ज्यादा देर नहीं लगी. आरोपी सुमित ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया. फिलहाल, सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.  

महज 100 रुपए के विवाद पर 'पेचकस' से गोदकर कर दी युवक की हत्या

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में मात्र 100 रुपए के लिए हत्या का मामला सामने आया है. यहां आरोपी सुमित ने महज 100 रुपए के ब्याज को लेकर लल्लन नाम के युवक से विवाद किया था. इसके बाद सुमित ने पेचकस को हथियार बनाया और लल्लन पर लगातार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: सपा MLC Amit Yadav के घर हुई बर्थ डे पार्टी में चली गोली, एक युवक की मौत

क्या था मामला?
मामला शहर के आंवला थाना क्षेत्र के करवाताल गांव का है, जहां लल्लन ने अपना मोबाइल 500 रुपए में सुमित के पास गिरवी रखवाया था. इसपर सुमित 100 रुपए ज्यादा की मांग कर रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. कुछ सोचने के बाद सुमित ने लल्लन को गांव के बाहर बुला कर फोन देने की बात कही. जब लल्लन उससे मिलने गया तो सुमित ने पेंचकस से वार कर उसकी हत्या कर दी. 

पत्थर से कुचला चेहरा
इतना ही नहीं सुमित ने लल्लन की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को भी पत्थर से कुचल दिया था. 

ये भी पढ़ें: अब CBCID करेगी गैंगस्टर विकास दुबे समेत अन्य लोगों की गायब असलहा फाइलों की जांच

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
परिजनों ने बताया कि फोन को लेकर लल्लन किसी से बात चल रही थी. उसने कहा था कि वह मोबाइल लेकर थोड़ी देर में घर आ जाएगा. काफी देर के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी गई. बीते 13 नवंबर को लल्लन के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू की और 15-16 नवंबर को गांव के बाहर लल्लन की लाश पाई गई.

मृतक का फोन ट्रैक कर आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने जानकारी दी कि हत्यारोपी सुमित लल्लन का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा था. यही कारण था कि उस तक पहुंचने में पुलिस को ज्यादा देर नहीं लगी. आरोपी सुमित ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया. फिलहाल, सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.  

WATCH LIVE TV

Trending news