आजम खान के आपत्तिजनक बयान बोलीं BJP सांसद, 'ये पहली बार थोड़ी हुआ है'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand555749

आजम खान के आपत्तिजनक बयान बोलीं BJP सांसद, 'ये पहली बार थोड़ी हुआ है'

बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि वह पहली बार संसद आए हैं और उन्हें संसद की गरिमा का बिलकुल ख्याल नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा अध्यक्ष से मांग करूंगी कि उन्हें बर्खास्त करें. 

आजम खान ने अभी तक इस मामले पर माफी नहीं मांगी है.

नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार (25 जुलाई) को सपा सांसद आजम खान कुछ ऐसा बोल गए, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया. सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद अब बीजेपी सांसद माफी की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सदन में इस तरह की हरकत कभी नहीं हुई है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन वह सदन छोड़कर चले गए, जो उनकी मंशा को साफ जाहिर करता है.

संसद की गरिमा का बिलकुल ख्याल नहीं
बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि वह पहली बार संसद आए हैं और उन्हें संसद की गरिमा का बिलकुल ख्याल नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा अध्यक्ष से मांग करूंगी कि उन्हें बर्खास्त करें. 

औरतों की इज्जत करना नहीं सीखा
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने लोकसभा की मर्यादा को तार-तार किया, उससे एक बात तो साफ हो जाती है कि उन्होंने औरतों की इज्जत करना बिलकुल नहीं सीखा है. उन्होंने कहा कि आजम खान ने आज ये पहली बार नहीं किया है, इससे पहले भी वह महिलाओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर चुके हैं. 

लाइव टीवी देखें

लोकसभा में दिया था बयान
दरअसल, लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी से रामपुर सांसद आजम खान की एक टिप्पणी पर बवाल मच गया. आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर ‘तू इधर-उधर की ना बात कर…’ से की, लेकिन इसके बाद जो आजम खान ने कहा, उस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया. जिस वक्त आजम खान बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर बीजेपी सांसद रमा देवी बैठी हुई थीं. मामले ने तूल पकड़ा तो आजम खान ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला हो जो सदन की कार्यवाही के लिए गलत हो तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. इसके बाद आजम खान सदन छोड़कर चले गए.

Trending news