UP Budget 2023 : यूपी विधानसभा के बजट सत्र में हम हंगामा करेंगे, सपा ने किया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1577980

UP Budget 2023 : यूपी विधानसभा के बजट सत्र में हम हंगामा करेंगे, सपा ने किया ये बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र की शुरुआत 20 फरवरी से होने जा रही है. इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में रविवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में एक बैठक हुई.

UP Budget 2023 : यूपी विधानसभा के बजट सत्र में हम हंगामा करेंगे, सपा ने किया ये बड़ा ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र की शुरुआत 20 फरवरी से होने जा रही है. इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में रविवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में एक बैठक हुई. इस दौरान सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 'हम लोग लगातार विरोध करते हुए हंगामा करेंगे.' इस बैठक में सपा नेता शिवपाल यादव ने भी हिस्सा लिया.

क्या बोले विधायक रविदास मेहरोत्रा
आपको बता दें सोमवार से विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक हुई. बैठक में लखनऊ मध्य सीट से विधायक रविदास मेहरोत्रा भी हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी तो हम लोग लगातार विरोध करते हुए हंगामा करेंगे और राज्यपाल को भी बोलने नहीं देंगे. साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के तमाम  मुद्दों को लेकर सत्र में सपा आवाज उठाएगी. इसके बाद 23 फरवरी को अखिलेश यादव का संबोधन होगा. 

बैठक में शिवपाल हुए शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक सपा नेता शिवपाल यादव 2017 में परिवार में हुए अलगाव के बाद से पार्टी मुख्यालय नहीं आ रहे थे. उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी. हाल ही हुए मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद वे वापस पार्टी में शामिल हुए हैं. इस बैठक के लिए शिवपाल यादव पहली बार सपा कार्यालय पहुंचे.

UP Budget 2023: विधायकों को ज्यादा बोलने का मौका मिलेगा विधानसभा सत्र की बैठकें शनिवार को भी होंगी

आपको बता दें रविदास मेहरोत्रा लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक हैं. बता दें कि विधायक बनने से पहले रविदास मेहरोत्रा छात्र जीवन में भी राजनीति में सक्रिय रहे थे. 66 वर्षीय रविदास मेहरोत्रा ने जेपी आंदोलन के दौरान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. आपातकाल के दौरान भी वे जेल गए थे. रविदास मेहरोत्रा दो बार विधायक भी रह चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में वह 2600 वोट के अंतर से चुनाव हार गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक वह 251 बार जेल जा चुके हैं. 

UP Budget 2023: लखनऊ में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू, कल से शुरू हो रहा है बजट सत्र

 

Trending news