यूपी के दो बड़े ब्‍यूरोक्रेट्स पर CBI की बड़ी कार्रवाई, 12 जगहों पर ताबड़तोड़ की छापेमारी
Advertisement

यूपी के दो बड़े ब्‍यूरोक्रेट्स पर CBI की बड़ी कार्रवाई, 12 जगहों पर ताबड़तोड़ की छापेमारी

सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह और देवरिया के पूर्व डीएम विवेक कुमार के घर-दफ्तरों पर इन कार्रवाईयों को अंजाम दिया. 

यूपी के दो बड़े ब्‍यूरोक्रेट्स पर CBI की बड़ी कार्रवाई, 12 जगहों पर ताबड़तोड़ की छापेमारी

नई दिल्‍ली : केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों एक साथ छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की. बड़ी बात यह है कि ये कार्रवाई यूपी के दो जिलाधिकारियों के ठिकानों पर की गई. सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह और देवरिया के पूर्व डीएम विवेक कुमार के घर-दफ्तरों पर इन कार्रवाईयों को अंजाम दिया. 

सीबीआई ने बुधवार को बुलंदरशहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा, गोरखपुर और देवरिया समेत 12 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की. यह कार्रवाई दो अलग-अलग अवैध खनन मामलों में की गई.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के घर-कार्यालय पर सीबीआई ने छापेमारी की गई. डीएम आवास पर मीडिया को भी अंदर जाने से रोक दिया गया. छापेमारी की कार्रवाई सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई. जांच एजेंसी यहां नोट गिनने की मशीन भी साथ लेकर गई है. बुलंदशहर से पहले अभय सिंह अखिलेश यादव के कार्यकाल में फतेहपुर के डीएम थे.

fallback

वहीं, देवरिया के पूर्व डीएम विवेक कुमार के यहां भी जांच एजेंसी पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार,  बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के ठिकानों से सीबीआई ने 47 लाख रुपये नकद बरामद किए. वहीं, देवरिया के पूर्व एडीएम देवी शरण उपाध्‍याय के ठिकानों पर छापेमारी में 10 लाख नकद बरामद किए गए. इसके अलावा देवरिया के पूर्व डीएम और मौजूदा समय में निदेशक (प्रशिक्षण एवं रोजगार) लखनऊ, विवेक कुमार के यहां से सीबीआई को प्रॉपर्टी से संबंधित दस्‍तावेज बरामद हुए.

Trending news