राम मंदिर भूमिपूजन की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामभक्तों को दी बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand723451

राम मंदिर भूमिपूजन की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामभक्तों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन से पहले सभी रामभक्तों को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ट्विटर पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों के साथ सभी श्रद्धालुओं को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई दी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (file photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन से पहले सभी रामभक्तों को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ट्विटर पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों के साथ सभी श्रद्धालुओं को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई दी है. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में आज के दिन सभी रामभक्तों का अभिनंदन किया है. 

अयोध्या में किया पीएम मोदी का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अयोध्या पहुंचकर किया. प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे 11.30 बजे अयोध्या पहुंचे. यहां साकेत हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की. 

इसे भी देखें: राम मंदिर मिशन पूरा, अब मथुरा-काशी पर कूच करूंगा: विनय कटियार

आरंभ हो चुका है भूमिपूजन अनुष्ठान 
अवधनगरी में भूमिपूजन का कार्यक्रम तकरीबन साढ़े बारह बजे रखा गया है. हालांकि इससे पहले ही राम जन्मभूमि परिसर में भूमिपूजन अनुष्ठान का आरंभ कर दिया गया है. 8 पुजारियों की उपस्थिति में गौरी गणेश का पूजन और अन्य धार्मिक कार्य जारी हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news