Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6268 पहुंच चुका है. यूपी में एक्टिव केसेज की संख्या फिलहाल 2569 है, जबकि 3538 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है.
10 हज़ार 270 लोग क्वारंटाइन
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6 हज़ार से ज्यादा है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 74 हजार 533 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 10 हज़ार 270 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा है. सूबे में रविवार को 254 नए केसेज आए, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते 161 मरीजों की जान जा चुकी है. इन सबमें राहत की बात ये है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी है.
इसे भी पढ़िए : ''उत्तर प्रदेश में हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, संक्रमितों का जल्द ठीक होना राहत की बात''
किस जिले में कितने केस?
अब तक आगरा में 850, मेरठ में 377, नोएडा में 351, कानपुर में 328, लखनऊ में 327, गाजियाबाद में 232, सहारनपुर में 230, फिरोजाबाद में 209, मुरादाबाद में 183, वाराणसी में 149, रामपुर में 148, बाराबंकी में 133, अलीगढ़ में 126, जौनपुर में 126, बस्ती में 124, बुलंदशहर में 106, हापुड़ में 99, सिद्धार्थनगर में 78, गाजीपुर में 77, बिजनौर में 76, बहराइच में 70, प्रयागराज में 69, संभल में 66, रायबरेली में 62, मथुरा में 61, लखीमपुर खीरी में 60, सुल्तानपुर में 60, प्रतापगढ़ में 59, संत कबीर नगर में 59, अयोध्या में 57, अमरोहा में 56, देवरिया में 53, गोंडा में 50, बरेली में 47, मुजफ्फरनगर में 46, कौशांबी में 45, जालौन में 43, अमेठी में 41, पीलीभीत में 41, आजमगढ़ में 40 गोरखपुर में 40, कामली में 40, सीतापुर में 39, इटावा में 38, फतेहपुर में 38, हरदोई में 38, महाराजगंज में 38, अंबेडकरनगर में 37, बलरामपुर में 36, कन्नौज में 36, बदायूं में 35, झांसी में 32, मिर्जापुर में 29, श्रावस्ती में 29, उन्नाव में 26, फर्रुखाबाद में 25, मैनपुरी में 25, बांदा में 23, भदोही में 23, औरैया में 22, हाथरस में 22, चित्रकूट में 20, चंदौली में 18, शाहजहांपुर में 18, बलिया में 15, कासगंज में 15, मऊ में 15, एटा में 13, कानपुर देहात में 10, कुशीनगर में 9, सोनभद्र में 5, हमीरपुर में 4, ललितपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
कम्युनिटी स्प्रेड की स्टेज पर है कोरोना
यूपी में शनिवार को COVID-19 संक्रमित 288 नए मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6017 पहुंच गया था. रविवार को इस आंकड़े में 254 नए मरीजों का इजाफा हुआ. इस बीच लखनऊ के KGMU मेडिकल संस्थान की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर पहुंच गया है.
WATCH LIVE TV