देहरादून के एक और शख्स में Covid-19 की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 60
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand676125

देहरादून के एक और शख्स में Covid-19 की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 60

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 65 प्रतिशित की दर से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. अब तक 39 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. रविवार को 200 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज 138 लोगों की रिपोर्ट कोरोना जांच के लिए भेजी गई.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को देहरादून के एक और शख्स में कोरोना की पुष्टि के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 60 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी भी प्रदेश में Covid-19 के 20 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 65 प्रतिशित की दर से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. अब तक 39 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. रविवार को 200 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज 138 लोगों की रिपोर्ट कोरोना जांच के लिए भेजी गई.

सरकार के मुताबिक अब तक जांच के लिए भेजे गए सैंपल्स में 6986 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 266 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. 32698 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि 2715 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है.

राजधानी देहरादून में अभी-भी 10 कनटेंमेंट इलाके
- भगत सिंह कॉलोनी
- कारगी ग्रांट, पटेल नगर
- झब्बरावाला, डोईवाला
- केशवपुरी बस्ती, डोईवाला
- मुस्लिम कॉलोनी, कच्छी कॉलोनी सदर तहसील
- आजाद नगर कॉलोनी ISBT, देहरादून
- बीस बीघा कॉलोनी नगर निगम ऋषिकेश
- शिवा एन्क्लेव वॉर्ड-24 ऋषिकेश
 - चमन विहार, लेन-11 देहरादून
- वार्ड नं-25, आवास विकास, वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश

हरिद्वार में 7 और नैनीताल और उधमसिंह नगर में 1-1 कनटेंमेंट एरिया
-गेंदी खत्ता, तहसील, हरिद्वार
-ज्वालापुर, तहसील, हरिद्वार
-पनियाला, तहसील, रुड़की
-नगला इरमती, तहसील, रुड़की
-मलकपुरा, ब्‍लॉक-नारसन
-मानकमाजरा, ब्‍लॉक-भगवानपुर
-बदरपुर, ब्‍लॉक-लक्‍सर

नैनीताल में बनभूलपुरा, हल्द्वानी

उधमसिंह नगर में वार्ड नंबर-13 राजीव नगर, बाजपुर

Trending news