Bird Flu: वाराणसी आधा दर्जन कौओं की मौत, दहशत में आम लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand824319

Bird Flu: वाराणसी आधा दर्जन कौओं की मौत, दहशत में आम लोग

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में भी कौओं की मौत की खबर सामने आई थी

Bird Flu: वाराणसी आधा दर्जन कौओं की मौत, दहशत में आम लोग

नवीन पांडेय/वाराणसी:  उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक कौओं की मौत की खबर सामने आ रही है. झांसी के बाद अब वाराणसी के पिंडरा में आधा दर्जन कौओं की मौत के बाद हड़कम्प मच गया है. आम लोगों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) को लेकर दहशत देखी जा सकती है. कौओं की मौत को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है और जांच में जुट गया है.

झांसी: कौओं की मौत के बाद Bird Flu की आशंका से मचा हड़कंप, लेकिन फ्लू नहीं है मौत का कारण

झांसी में नहीं हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में भी कौओं की मौत की खबर सामने आई थी. हालांकि, प्रारंभिक जांच के बाद जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू की आशंका से इनकार कर दिया था. प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कौओं की मौत की वजह ठंड हो सकती है.

UP Panchayat Chunav 2021: जानिए- पंचायत चुनाव में कितना खर्च पाएंगे उम्मीदवार

6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
करीब 6 से ज्‍यादा राज्‍यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आने के बाद राज्‍य सरकारें अलर्ट पर हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया है. सरकार इससे निपटने के लिए अपनी तैयारी कर रही है.

PM मोदी की राह पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव से पहले शुरू की 'अलाव पर चर्चा'

क्या है बर्ड फ्लू
Bird Flu की बीमारी Avian Influenza वायरस H5N1 की वजह से होती है.  ये वायरस पक्षियों से मनुष्यों तक पहुंचता है. World Health Organization के अनुसार Bird Flu का इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना मुश्किल है. लेकिन ये वायरस जानलेवा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 60 प्रतिशत है.

WATCH LIVE TV

Trending news