मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइड- बी में पी. जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट में शनिवार रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.
Trending Photos
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइट- बी में स्थित प्लास्टिक के कॉम्पोनेंट बनाने वाली एक कंपनी में देर रात आग लग गई जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई और करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया.
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइड- बी में पी. जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट में शनिवार रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.
सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियां भेजी गईं. 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद जब दमकल के कर्मचारियों ने कंपनी में एक कर्मचारी का जला हुआ शव पाया. मृतक की पहचान प्रशांत शाक्य (19 वर्ष) के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.