काम की खबर! 15 फरवरी तक हाउस टैक्स जमा करेंगे तो मिलेगी 20% छूट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand838821

काम की खबर! 15 फरवरी तक हाउस टैक्स जमा करेंगे तो मिलेगी 20% छूट

 कोरोना महामारी की वजह से लोग इस बार हाउस टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए इस फाइनेंशियल ईयर में नगर निगम को काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

सांकेतिक तस्वीर

देहरादून: देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. अब शहरवासियों को हाउस टैक्स में दी गई 20 प्रतिशत छूट की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. बता दें, पहले इसकी समय सीमा 31 जनवरी तक थी, लेकिन अब 15 फरवरी तक आप अपना गृह कर निर्धारित छूट के साथ भर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल हाउस टैक्स का कलेक्शन बहुत कम हुआ है. इसे देखते हुए शहरवासियों को मौका दिया गया है कि वह छूट का फायदा उठाते हुए अपना टैक्स समय से जमा कर दें.

ये भी पढ़ें: सावधान! गाड़ी से निकलता मिला धुआं तो हो सकती है जब्त, प्रशासन ने कर ली है तैयारी

लॉकडाउन की वजह से पड़ा असर
दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से लोग इस बार हाउस टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए इस फाइनेंशियल ईयर में नगर निगम को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. क्योंकि 2020 के मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद कई महीनों तक लगे रहने की वजह से इस साल टैक्स का 30% भी जमा नहीं हुआ है. इस साल निगम ने 75 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक 21 करोड़ रुपये ही जमा हुए हैं. 

मौजूदा समय में हैं 100 वॉर्ड
इसके अलावा, मौजूदा समय में क्षेत्र का दायरा 60 वॉर्ड से बढ़कर 100 वॉर्ड हो गया है. करीब 2 साल पहले सरकार ने शहर से सटे 72 गांवों को शहर की सीमा में शामिल किया था. इसके बाद नए परिसीमन से 31 नए वॉर्ड बनाए गए. साथ ही, पुराने 60 वॉर्ड बढ़ कर 69 हो गए. 

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, 25 हजार किसानों को बिना ब्याज के दिया जाएगा ऋण

1.5 लाख में केवल 50 हजार भवनों से टैक्स
अब 69 वार्ड में सभी आवासीय व व्यावसायिक बिल्डिंग पर टैक्स लगाया गया है. लेकिन जो 31 वॉर्ड नए बनाए गए हैं, उनमें सिर्फ आवासीय भवन पर ही टैक्स लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, कुल मिलाकर करीब 1.5 लाख भवनों से टैक्स लिया जाता है. लेकिन इस साल 1 लाख घरों से टैक्स आए ही नहीं हैं. केवल 50 हजार भवनों द्वारा ही टैक्स जमा किया गया है.

दोबारा लगाए जाएंगे कैंप
गौरतलब है कि टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम हर साल कई जगहों पर कैंप लगाता था, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल यह भी नहीं हो पाया. हालांकि, अब स्थिति नॉर्मल होने लगी है, जिसे देखते हुए नगरायुक्त ने दोबार कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news