UKPSC PCS Pre Result 2024 OUT: यूके पीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें तुरंत चेक करें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2404423

UKPSC PCS Pre Result 2024 OUT: यूके पीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें तुरंत चेक करें

UKPSC PCS Pre Result 2024: आज यूकेपीएससी के नतीजे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिए हैं. इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से  उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकते हैं. 

UKPSC PCS Pre Result 2024

UKPSC PCS Pre Result 2024 OUT: UKPSC PCS Pre Result 2024 OUT: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है. psc.uk.gov.in पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पदवार कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी रिजल्ट के साथ ही जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा दो शिफ्टों में 14 जुलाई 2024 को हुआ. जुलाई के अंतिम सप्ताह में आंसर-की जारी कर दी गई थी. 24 जुलाई से 30 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराया जा सकता था. यूकेपीएसी ने पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है.

कट-ऑफ-मार्क्स निम्न हैं-

समेकित पद - 1 डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग)

पलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग) 3. जिला कमा. डेन्ट, होमगार्डस (गृह विभाग)

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (परिवहन विभाग)

जिला पंचायत राज अधिकारी (पंचायती राज विभाग)

कार्य अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग)

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम

विभाग), 8. वित्त अधिकारी/कोषाधिकारी (वित्त विभाग)

सहायक आयुक्त, राज्यकर (वित्त विभाग)

राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग)

सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी (श्रेणी-1) (शहरी विकास विभाग)

प्रारम्भिक परीक्षा में जो भी सफल अभ्यर्थी

प्रारम्भिक परीक्षा में जो भी सफल अभ्यर्थी है उनके लिए मुख्य परीक्षा फी जमा करने के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिए लिंक दिनांक 07.09.2024 से दिनांक 21.09.2024 तक ओपन होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को जरूरी फी ऑनर्लाइन जमा करना अनिवार्य होगा. इसके दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. मुख्य (लिखित) परीक्षा का 16 नवम्बर, 2024 से 19 नवम्बर, 2024 तक आयोजित की जाएं ऐसा प्रस्तावित है.

इसके अलाव इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस रिजल्ट के आने के बाद आगे क्या करना है. तो उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए सभी जरूरी दस्तावेज भी पूरे करने चाहिए. मुख्य परीक्षा की तिथि निकलते ही तय समय पर परीक्षा में उपस्थित होना होगा. साक्षात्कार चरण की तैयारी करनी होगी.

और पढ़ें- UP Police Exam : अब तक गणित और रीजरिंग ने रुलाया, तीसरे दिन की परीक्षा से पहले जान लें क्‍या पूछे जा रहे सवाल 

और पढ़ें- रेलवे से SSC तक हजारों भर्तियां, इस हफ्ते की लेटेस्ट जॉब के लिए फटाफट करें आवेदन 

और पढ़ें- योगी सरकार ने यूपी रोडवेज में खोला नौकरी का पिटारा, 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

Trending news