पाकिस्तान के कराची में ऐसे मनी दीवाली, स्वामी नारायण मंदिर में हुआ उत्सव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1958968

पाकिस्तान के कराची में ऐसे मनी दीवाली, स्वामी नारायण मंदिर में हुआ उत्सव

 कैसी मनी 20 करोड़ मुसलमानों के बीच 75 लाख हिन्दुओं की दिवाली

पाकिस्तान के कराची में ऐसे मनी दीवाली,  स्वामी नारायण मंदिर में हुआ उत्सव

पाकिस्तान में दिवाली
भारत का पड़ोसी और दुश्मन देश पाकिस्तान जो पिछले कई सालों से अपने कट्टर इस्लामिक रवैये के लिए विश्विख्यात है. सैंकड़ो सालों से पाकिस्तान अपने देश में
रह रहे तमाम अल्पसंख्यक समुदायों पर तरह-तरह की यात्नाएं ढ़ाने के लिए मशहूर है. पाकिस्तान में आए दिन तमाम अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले होने की खबरें
आती रहती हैं, मगर इसी बीच पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में हिन्दू समुदायों द्वारा दिवाली मनाने की खबर ने दुनियाजन का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
रविवार को कराची के हिन्दू समाज ने खुलकर अपने शहर कराची में दिवाली मनाई, जिसमें कई मुस्लिम परिवार भी शामिल थे.

कराची का स्वामी नारायण मंदिर
रात तकरीबन 8 बजे कराची के स्वामी नारायण मंदिर में इन हिन्दू परिवारों ने दीप जलाकर पूजा की और फिर मंदिर के प्रांगण में आतिशबाजी का भी लुफ्त उठाया.
दिवाली के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में हिन्दू परिवार कराची के इस स्वामी नारायण मंदिर में मौजूद थे. दिवाली पर इस मंदिर की खूबसूरती देखने लायक थी 
जहां के स्थानीय लोगों ने इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया हुआ था. इस सबके अलग भारत और पाकिस्तान सरकार ने इन सभी हिन्दुओं को दिवाली
की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी. दिवाली की रात कराची में जल रहें दापों की रोशनी इतनी थी जिनकी चमक मीडिया को भी इस स्वामी नारायण मंदिर तक खींच 
लाई. मीडिया द्वारा पूंछने पर कई हिन्दुओं ने दिवाली मनाने का कारण भी बताया. कराची में स्थित यह स्वामी नारायण मंदिर पाकिस्तान के कई बड़े और नामी मंदिरों
में से एक है. बंटवारे से पहले कराची में हुए कांग्रेस अधिवेशन के दौरान महात्मा गांधी ने लोगों को इसी मंदिर से भाषण दिया था. इसके अलावा दिवाली की शाम कराची
के स्वामी नारायण मंदिर का दृश्य सभी भावकों के लिए देखने लायक था. 

Trending news