Elon Musk: 12 साल की उम्र में बनाया वीडियो गेम, आज है दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand814745

Elon Musk: 12 साल की उम्र में बनाया वीडियो गेम, आज है दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी

इलोन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर Zip2 नाम से कंपनी बनाई और कुछ समय बाद ही उसे एक बड़ी कंपनी को बेच 22 मिलियन डॉलर में बेच दिया.

उद्योगपति इलोन मस्क.

यूं तो साल 2020 ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया, लेकिन मशहूर उद्योगपति इलोन मस्क (Elon Musk) के लिए 2020 लकी साबित हुआ. दरअसल, इस साल इलोन मस्क का अकाउंट बैलेंस बढ़ता चला गया और उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है. साल 2020 में इलोन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर्स में छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 500 प्रतिशत के करीब उछाल आया है. ऐसे में इलोन मस्क ने टॉप बिलियनेयर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. अब वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: देश के 9 करोड़ किसानों को PM मोदी ने दी सौगात, कृषि कानूनों पर भी बोले, पढ़ें उनके भाषण की 8 बड़ी बातें

कभी टेस्ला को बेचना चाहते थे मस्क
अभी तो इलोन मस्क के लिए सब चंगा है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह अपनी कंपनी टेस्ला को बेचना चाहते थे. यह जानकारी खुद इलोन मस्क ने दी है. बता दें कि टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी. इलोन मस्क इस कंपनी के साथ बतौर इन्वेस्टर जुड़े थे. बाद में वह कंपनी के सीईओ (Tesla CEO) बने. एक वक्त मस्क अपनी कंपनी को एप्पल (Apple) कंपनी को बेचना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) से कॉन्टैक्ट भी किया था. हालांकि टिम कुक ने इस सौदे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

12 साल की उम्र में बना दिया था वीडियो गेम
इलोन मस्क का झुकाव बचपन में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की तरफ था. यही वजह है कि टेक्नोलॉजी से वे खासा जुड़ाव महसूस करते थे. बता दें कि जब इलोन मस्क सिर्फ 12 साल के थे, तभी उन्होंने एक साइंस फिक्शन आधारित वीडियो गेम बना डाला था. इस गेम को एक दक्षिण अफ्रीकी ट्रेड पब्लिकेशन को बेचकर इलोन मस्क ने 500 डॉलर कमाए थे.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने तैयार किया डेटा सेंटर पॉलिसी का ड्राफ्ट, इस फील्ड में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं

ऐसे हुई एंटरप्रेन्योर बनने की शुरुआत
इलोन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर Zip2 नाम से कंपनी बनायी और कुछ समय बाद ही उसे एक बड़ी कंपनी को बेच दिया. इस सौदे के तहत मस्क को करीब 22 मिलियन डॉलर की रकम मिली.

ऑनलाइन पेमेंट सर्विस की शुरुआत
मार्च 1999 में इलोन मस्क ने एक्स.कॉम नाम से एक ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस शुरू की. जिसका नाम बाद में बदलकर PayPal कर दिया गया. बता दें कि भारत में बीते 5-6 सालों में ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस की शुरुआत हुई है लेकिन इलोन मस्क ने 1999 में ही इसे शुरू कर दिया था और कुछ ही महीने में इस कंपनी के यूजर लाखों की तादाद में हो गए थे.

ये भी पढ़ें: 20 मिनट में खुश कर देंगी आपको ये छोटी-छोटी चीजें, जानें कैसे Stress दूर कर रह सकते हैं Happy

साल 2002 में शुरू की SpaceX
इलोन मस्क स्पेस को लेकर हमेशा से इच्छुक रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने साल 2002 में स्पेसएक्स नामक कंपनी की शुरुआत की. इलोन मस्क का सपना मंगल ग्रह पर इंसानों का बसाने का है. बीते नवंबर में स्पेसएक्स के रॉकेट से ही चार अंतरिक्षयात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. हालांकि बीते दिनों स्पेसएक्स के मंगल मिशन को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसका रॉकेट प्रक्षेपित होने के बाद तकनीकी खराबी के चलते तबाह हो गया. हालांकि इलोन मस्क और उनकी कंपनी इंसानों को ब्रह्मांड में मौजूद अन्य ग्रहों पर बसाने के काम में जुटे हैं.

मुश्किलों में बीता बचपन
इलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया प्रांत में हुआ था. इलोन मस्क का बचपन मुश्किलों में बीता. दरअसल एलन जब छोटे थे तभी उनके पिता एरोल मस्क और माता माए मस्क का तलाक हो गया था. जिसमें इलोन मस्क ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया था. हालांकि बाद में उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि एलन के पिता उन पर ध्यान नहीं देते थे और दोनों का रिश्ता बेहद खराब रहा. इसका असर ये हुआ कि एलन बचपन में काफी शांत रहते थे जिसके कारण उन्हें स्कूल कॉलेज में काफी बातें सुनने को मिलती थीं. कई बार उन्हें स्कूल में पीटा भी गया. यही वजह रहीं कि इलोन मस्क का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा.

ये भी पढ़ें: Indian Air Force Recruitment: अभी भी कर सकते हैं 235 पदों पर भर्ती का रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर दे चुके हैं चेतावनी
आज पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(AI) को लेकर उत्साह का माहौल है और दुनिया की कई बड़ी कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं. हालांकि इलोन मस्क एआई को लेकर थोड़े चिंतित हैं. उनका मानना है कि हमें संभलकर एआई टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल एआई तकनीक में हम मशीनों को सोचने समझने की शक्ति देने की कोशिश कर रहे हैं. इलोन मस्क मानते हैं कि यदि ऐसा संभव हो जाता है तो दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता है जो मशीनों और इंसानों के बीच होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news