महिलाओं को स्टंट करना पड़ गया जेब पर भारी, 3 धाराओं में कट गया बंपर चालान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand866751

महिलाओं को स्टंट करना पड़ गया जेब पर भारी, 3 धाराओं में कट गया बंपर चालान

पुलिस ने महिला राइडर के इस गजब के स्टंट पर चालान भी गजब का काटा. महिला ड्राइवर मंजू देवी को अपने इस कारनामे के लिए अब 11 हजार रुपये भरने होंगे, क्योंकि 3 धाराओं के तहत उनपर फाइन लगाया गया है.

महिलाओं को स्टंट करना पड़ गया जेब पर भारी, 3 धाराओं में कट गया बंपर चालान

गाजियाबाद: कुछ देर पहले ही यूपी के गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 लड़कियां बाइक से स्टंट करती नजर आ रही थीं. एक फीमेल बाइक राइडर ने अपनी दोस्त को कंधे पर बैठाया और गाजियाबाद में बीच सड़क भीड़भाड़ वाले इलाके में बुलेट बाइक चलाती नजर आई. इस खतरनाक स्टंट का जब वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया, तो कुछ ने कहा सिर्फ पुरुष ही सारे मजे क्यों उठाएं? (Why Should Boys Have All The Fun?). हालांकि, गाजियाबाद पुलिस का रिएक्शन सबसे अलग रहा. 

ये भी देखें: Stunt Boys के कारनामे तो बहुत देखे होंगे, अब देखें लड़कियों का खतरनाक स्टंट

गाजियाबाद पुलिस ने काटा 11 हजार का चालान
पुलिस ने महिला राइडर के इस गजब के स्टंट पर चालान भी गजब का काटा. महिला ड्राइवर मंजू देवी को अपने इस कारनामे के लिए अब 11 हजार रुपये भरने होंगे, क्योंकि 3 धाराओं के तहत उनपर फाइन लगाया गया है.
1. बिना हेलमेट राइड करने की वजह से 1,000 रुपये फाइन
2. राज्य सरकार से लिखित अनुमति लिए बिना सार्वजनिक जगह पर स्पीड का प्रदर्शन करने की वजह से 5,000 रुपये फाइन
3. धारा 3 या धारा 4 का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाने की वजह से 5,000 रुपये फाइन

ये भी देखें: मां की नकल करते-करते धड़ाम से गिर गया बेबी हाथी, देखें Funny Video

क्या हैं Motor Vehicle Act के सेक्शन 3 और 4
The Motor Vehicles Act, 1988 की धारा 3 के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मोटर वाहन नहीं चलाएगा, जब तक कि उसे वाहन चलाने के लिए अधिकृत प्रभावी ड्राइविंग लाइसेंस न मिल जाए. 
The Motor Vehicles Act, 1988 की धारा 4 के अनुसार 18 साल से कम आयु का कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मोटर वाहन नहीं चला सकता. 

नोएडा से युवक को किया गया गिरफ्तार
ऐसा ही मामला नोएडा के सेक्टर-62 से भी सामने आया. यहां पर बीच सड़क पर बाइक से स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. सेक्टर-58 थाना पुलिस ने स्टंट कर रहे युवक को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया है. अब पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news