राज्य पुलिस आने वाले वर्ष 2021 में भर्तियों का पिटारा खोलेगी. जिसमें 1800 के करीब युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार का मौका मिलेगा.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जो युवा राज्य में पुलिस विभाग की नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, राज्य के युवाओं को जल्द ही पुलिस विभाग में रोजगार का बड़ा अवसर मिलने जा रहा है. राज्य पुलिस आने वाले वर्ष 2021 में भर्तियों का पिटारा खोलेगी. जिसमें 1800 के करीब युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार का मौका मिलेगा.
यह भी देखें - VIDEO: किसान से मांगी रिश्वत तो अधिकारी पर बरसे विधायक
नौ कमेटियों का गठन
उत्तराखंड का डीजीपी बनने के बाद अशोक कुमार ने पुलिस कल्याण के लिए नौ कमेटियों का गठन किया गया था. अब उन सभी कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय एवं गृह विभाग को सौंपा दी है. सोमवार को डीजीपी ने सचिव गृह नितेश झा के साथ कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा की. जिसकी मुख्य बातें इस प्रकार रही ....
यह भी देखें - VIDEO: सड़क से कार हटाने को कहा तो सिपाही की कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
बैठक की प्रमुख बातें
आईआरबी की बटालियन का गठन
इस रिपोर्ट में गैरसैंण में आईआरबी की बटालियन का गठन करने की बात कही गई.
12 नए चेक पोस्ट
इसके साथ ही राज्य के बॉर्डर पर 12 नए चेक पोस्ट तैयार करने पर सहमति बनी है.
पुलिस महकमे में महिला कर्मियों को अधिक स्थान
पुलिस महकमे में होने जा रहीं नई भर्तियों में महिला कर्मियों को अधिक स्थान दिया जाएगा.
WATCH LIVE TV