Kashi Vishwanath Mandir Darshan: वाराणसी में नये साल पर बाबा के दर्शन को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. बाबा विश्वनाथ की सुरक्षा को लेकर भी बड़े फैसले लिए गए हैं. ऐसे में आप भी दर्शन करने जा रहे हैं तो न्यू ईयर को लेकर जारी गाइडलाइन पढ़ लीजिए.
Trending Photos
Kashi Vishwanath Mandir Darshan on New Year 2025: वाराणसी में नये साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. नये साल पर बाबा के दर्शन में कुछ बदलाव किए गए हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से नए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. नये साल पर बाबा के दर्शन और सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों होगी. वहीं, नये साल पर बाबा के भक्तों को गर्भगृह और स्पर्श दर्शन पर भी रोक रहेगी.
तत्काल प्रभाव से हटाए गए 104 पुलिसकर्मी
वाराणसी में नये साल से पहले भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी है. एक जनवरी को बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. वर्तमान में काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात 104 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. रविवार रात को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए 104 पुलिसकर्मियों को हटा दिया है. इसमें दारोगा, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला सिपाही शामिल हैं. इनकी जगह नए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं.
प्रवेश और निकासी पर किया गया बदलाव
साथ ही इस बार नये साल पर नई व्यवस्था के तहत बाबा के दर्शन होंगे. नये साल पर भीड़ को देखते हुए विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश और निकासी की व्यवस्था पर भी बदलाव किया गया है. सामान्य दिनों में जहां ढूंढीराज द्वार और सरस्वती फ़ाटक से प्रवेश और निकास की व्यवस्था थी, नए साल के दिन भर इन दोनों गेटों पर सिर्फ प्रवेश की व्यवस्था होगी. वहीं, निकासी के लिए ढूंढीराज द्वार से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को नंदू फरिया गली से निकाला जाएगा. सरस्वती फ़ाटक से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की कालिका गली से निकासी होगी.
सभी तरह के टिकट बुकिंग पर लगी रोक
नये साल पर बाबा की मंगला आरती, मध्यान्ह भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार भोग आरती की ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है. रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के टिकट भी पूरी तरह बुक हो चुके हैं. 31 दिसंबर से दो जनवरी तक किसी भी तरह की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में आई भक्तों की बाढ़, एक महीने तक आरती और दर्शन की बुकिंग फुल
यह भी पढ़ें : नये साल से पहले बाबा के भक्तों को लगा झटका, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का ये बड़ा फैसला