वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ा. पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना के कटघर खास गांव में हुई एक शर्मसार घटना का वीडियो वाइरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक और एक महिला को खंबे में बांधकर लाठी डंडों से पीटते नजर आ रहे है और गांव के लोग उनको बचाने के बजाए मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे.
वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ा. पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, घटना बीते 9 अगस्त की है.
देखें वीडियो
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक पीड़ित महिला को चाची कहता है और उससे बातचीत करता है. युवक का आरोप है कि चाची के ससुरालियों को दोनों पर अवैध संबंध का शक है. युवक जब एक दिन अपनी चाची से मिलने आया तो महिला के ससुराल वालों ने उसको बंधक बना लिया और दोनों को घर के बाहर खंबे में रस्सी से बांधकर लाठी डंडों से पीटा.
इसी दौरान किसी ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर ली और घटना के कुछ दिन बाद वाइरल कर दिया. जब यह खबर पुलिस के संज्ञान में आई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जब पीड़ित महिला को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो पीड़िता ने अपने ससुराल में रहने से मना कर दिया. मजिस्ट्रेट ने पीड़िता को नारी निकेतन में भेज दिया है.