उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22147 पहुंच गया है. यूपी में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 66.86 हो गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 606 नए मामले दर्ज किए गए है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार शाम अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में कोरोना के 6,689 एक्टिव मामले हैं. अब तक 14,808 कोरोना मरीज पूरी तरह से उपचारित होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 660 लोगों की मृत्यु हुई है.
स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर बोला हमला, कहा- आज काबिल हाथों में है सरकार
इस तरह उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22147 पहुंच गया है. यूपी में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 66.86 हो गया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बीते शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 20,782 सैम्पल्स की जांच की गई. यह राज्य में सैंपल टेस्टिंग का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. अमित मोहन प्रसाद की यह पीसी होने तक यूपी में कुल 6,84,296 सैम्पल्स की कोविड जांच हो चुकी है.
कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना श्री @AwasthiAwanishK जी एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद जी की प्रेसवार्ता... https://t.co/pb3pASrwbD
— Government of UP (@UPGovt) June 28, 2020
यूपी में आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 19,01,712 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया है. इसमें से 1,664 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं, इन लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है. ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है. अब तक 1,49,840 सर्विलांस टीमों द्वारा 1,09,93,288 घरों के 5,60,53,424 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है.
हमारे जांबाजों ने सिर्फ 5 दिन में फिर से खड़ा कर दिया वैली पुल, 22 जून को टूट गया था पुल
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस के कार्य को बड़े स्तर पर बढ़ाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मेरठ मंडल में आगामी जुलाई माह में एक विशेष अभियान चलाकर की जाएगी. इसके तहत डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी. यह अभियान उत्तर प्रदेश के 17 मंडलों में चलाया जाएगा. अपर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, फेस कवर करने, मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाकर रहने, हाथ को साबुन-पानी से धोते रहने की अपील की.
WATCH LIVE TV