हमारे जांबाजों ने सिर्फ 5 दिन में फिर से खड़ा कर दिया वैली पुल, 22 जून को टूट गया था पुल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand702845

हमारे जांबाजों ने सिर्फ 5 दिन में फिर से खड़ा कर दिया वैली पुल, 22 जून को टूट गया था पुल

एक पोकलैंड मशीन और 70 मजदूरों की सहायता से पुल जोड़ने का काम चौबीसों घंटे जारी रहा. पुल के बन जाने से सीमांत के गांवों सहित सेना और आईटीबीपी को भी राहत मिली है. 

हमारे जांबाजों ने सिर्फ 5 दिन में फिर से खड़ा कर दिया वैली पुल, 22 जून को टूट गया था पुल

पिथौरागढ़: मुनस्यारी-मिलम मोटर मार्ग पर 22 जून को टूटा वैली पुल बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के जांबाजों ने पांच दिन में जोड़ कर तैयार कर दिया है. इस पुल में ट्रायल के बाद वाहनों की आवाजाही शूरू कर दी गई है. 120 फिट लम्बे पुल को बनाने के लिए बीआरओ ने 5 दिन का समय लिया. 

इस दौरान एक पोकलैंड मशीन और 70 मजदूरों की सहायता से पुल जोड़ने का काम चौबीसों घंटे जारी रहा. पुल के बन जाने से सीमांत के गांवों सहित सेना और आईटीबीपी को भी राहत मिली है. आपको बतादें कि 22 जून को पोकलैंड से लदे ट्राले की वजह से सेनर नदी पर बना वैली पुल भरभराकर टूट गया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, करेंगे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

पिथौरागढ़ के डीएम विजय जोगदंड ने बताया कि चीन के साथ जारी लद्दाख में ताजे विवाद के बाद सीमा तक हर हाल में आवाजाही बरकरार रखना सरकार के लिए बेहद जरूरी है. यही वजह है कि सिर्फ 5 दिन में ही चौबीसों घंटे काम करके इस महत्वपूर्ण वैली ब्रिज को तैयार किया गया.

Trending news