झांसी की महिला सिपाही ने लगाए नगर पति पर आरोप, बोली- बरेली की सिपाही से हैं संबंध
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand903094

झांसी की महिला सिपाही ने लगाए नगर पति पर आरोप, बोली- बरेली की सिपाही से हैं संबंध

महिला सिपाही ने यह भी कहा कि उसके अपने पति के फोन से ऐसी रिकॉर्डिंग सुनने मिली है, जो इस बात का प्रूफ है कि उसके किसी और के साथ शारीरिक संबंध हैं...

झांसी की महिला सिपाही ने लगाए नगर पति पर आरोप, बोली- बरेली की सिपाही से हैं संबंध

बरेली: यूपी के बरेली से खबर आ रही है कि यहां पर भाजपा विधायक के नगर पर आरोप है कि उसके एक महिला सिपाही से अवैध संबंध हैं. महिला सिपाही फरीदपुर कोतवाली में तैनात है. इसकी खबर जब नगर की सिपाही पत्नी (जो झांसी में तैनात हैं) को लगी तो उसने बवाल कर दिया. इसके बाद नगर की अपनी प्रेमिका से भी लड़ाई हुई. फिलहाल, पत्नी ने इसकी शिकायत SSP से की है, जिसके बाद फरीदपुर CO को जांच सौंपी गई है. 

500mg की दवा को बीच से तोड़ दें तो वह 250mg की रह जाती है? जानें क्या है सच्चाई

न घर आते हैं और न पत्नी को बुलाते हैं
सिपाही पत्नी ने मीडिया को बताया कि पिछले साल 28 नवंबर को उसकी शादी अलीगढ़ के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गौतम से हुई थी. वह बरेली में एक भाजपा विधायक के गनर के रूप में ड्यूटी कर रहे हैं. अब पत्नी ने उनपर आरोप लगाया है कि नगर के एक महिला सिपाही के साथ संबंध हैं. इसलिए वह अब न झांसी से मुझे बुलाते हैं और न ही खुद बरेली से झांसी आते हैं. 

99% लोग गलत तरीके से धोते हैं जींस, आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो यहां जान ले सही तरीका

नगर पति ने दी थी धमकी
इसके अलावा महिला सिपाही ने यह भी कहा कि उसके अपने पति के फोन से ऐसी रिकॉर्डिंग सुनने मिली है, जो इस बात का प्रूफ है कि उसके किसी और के साथ शारीरिक संबंध हैं. इतना ही नहीं, उसका दावा है कि उसने ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग्स भी सुनी हैं, जिसमें प्रेमिका महिला सिपाही के रिश्वत लेने के भी सबूत हैं. उसका कहना है कि जीतेंद्र ने उसे धमकाते हुए कहा था कि वह एक विधायक का नगर है. इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस बात की शिकायत पत्नी सिपाही ने एसएसपी से की है. जिसकी अभी जांच चल रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news